
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन-2022 (यूपीएससी) के नतीजे मंगलवाल को घोषित हुए। ट्राइसिटी के लिहाज से नतीजे काफी बेहतर रहे। वहीं अगर बात करें ऑल इंडिया लेवल पर तो राज मलहोत्रा आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के करीब 90 बच्चों ने बेहतर रैंक हासिल किया है।

इनमें स्मृति मिश्रा के रैंक 4, कृतिका गोयल (रैंक-14), संदीप कुमार (रैंक 24), सांखी कश्मीरा (रैंक 25), पौरुष सूद (रैंक 29), अनुप दास (रैंक 38), संस्कृति (रैंक 49), अर्णव मिश्रा (रैंक 56), आदित्य शर्मा (रैंक 70), दाभोलकर वसंत (रैंक 76) समेत कई स्टूडेंट्स शामिल हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि चंडीगढ़ में राज मलहोत्रा कोचिंग के आने से उन्हें काफी सुविधा मिली है। अब यूपीएससी की कोचिंग के लिए दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं है।