चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ईएसआई हेल्थ केयर, हरियाणा प्रदेशभर में 7 ईएसआई अस्पतालों (4 ईएसआईएस और 3 ईएसआईसी), 3 आयुर्वेदिक इकाइयों, 1 मोबाइल और 85 डिस्पेंसरी के माध्यम से संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले 25 लाख बीमित व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों को व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। ईएसआई हेल्थ केयर की बैठक के दौरान केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव को ईएसआई स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि कुरुक्षेत्र और तरावड़ी में नई डिस्पेंसरियां शुरू हो गई हैं। झाली में स्थापित की गई डिस्पेंसरी भी जल्द ही चालू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने 100 बिस्तर वाले 6 नये ईएसआई अस्पतालों के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति देने पर केंद्रीय मंत्री का जताया आभार मुख्यमंत्री ने भूपेन्द्र यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने हिसार, रोहतक, सोनीपत, अंबाला, करनाल और पंचकूला में 100 बिस्तरों वाले 6 नये ईएसआई अस्पतालों के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

प्रदेश में खुलेंगी 14 नई ईएसआई डिस्पेंसरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में हरियाणा अन्य सभी राज्यों से बेहतर है। यह प्रदेश में जनता के लिए चिकित्सा देखभाल सुविधाओं को मजबूत करने से संभव हो पाया है। मनोहर लाल ने करनाल, रोहतक, झाली, गन्नौर, मुलाना, घरौंडा, फरुखनगर, कोसली, साहा, छछरौली, पटौदी, भूना, चरखी दादरी और उकलाना मंडी में 14 नये ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के लिए भी केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।
बैठक में बताया गया कि केवल रोहतक, पटौदी और झाली के लिए ईएसआई डिस्पेंसरी के लिए ईएसआई निगम, नई दिल्ली से सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। चरखी दादरी, रोहतक और झाडली ईएसआई डिस्पेंसरी के भवनों का कब्जा ले लिया गया है और डिस्पेंसरी जल्द ही शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई), हरियाणा संगठित क्षेत्र के लिए एक अंशदायी सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसमें 10 या उससे अधिक कर्मचारियों, जो 21 हजार रुपये प्रति माह वेतन प्राप्त करते हैं, वाली इकाइयों को कवर किया जाता है।

उन्होंने कहा कि राज्य में ईएसआई लाभार्थियों के लिए कैशलेस आधार पर सेकेंडरी स्तर की चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए 109 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। बैठक मेें बताया गया कि हरियाणा जल्द ही 10,000 एकड़ भूमि पर दुनिया के सबसे बड़े अरावली सफारी पार्क को विकसित करने पर काम कर रहा है, जहां आगंतुक सफारी राईड्स, मनोरंजन जोन, इको विलेज, प्रकृति की सैर, भोजन व मनोरंजन जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। यह पार्क अनुमानित पांच साल में बनकर तैयार होगा और चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री के मकरंद पाण्डुरंग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap