
चंडीगढ़ दिनभर
लाडवा संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल, लाडवा के छात्रों ने 21वीं हरियाणा सीनियर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 कांस्य पदक हासिल किए। यह प्रतियोगिता 24 से 26 मार्च कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई जिसमें हरियाणा के सभी जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। कराटे चैंपियनशिप में स्कूल कई बार अपनी योग्यता का लोहा मनवा चुका है। स्कूल के छात्र व छात्राओं ने न केवल राज्य स्तर पर अपितु राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदर्शन की धाक जमा चुके हैं। कराटे कोच विकास भारद्वाज ने जीत का सेहरा छात्रों के सिर पर बांधते हुए इसे उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा बताया।
स्कूल प्रिंसिपल अमरजीत कौर संधू ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए इस उपलब्धि पर अभिभावकों व कोच को बधाई दी। स्कूल मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ रनमीत बत्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल प्रिंसिपल अमरजीत कौर संधू के कुशल नेतृत्व की सराहना की। प्रतियोगिता में लव्या भारद्वाज ने 2 गोल्ड, साहिल शर्मा ने 1 गोल्ड व 1 ब्रॉन्ज, वंश शर्मा ने 1 गोल्ड, आर्यन सैनी ने 2 सिल्वर, अंश ने 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज , देव ने 2 ब्रॉन्ज पदक जीतकर स्कूल व लाडवा क्षेत्र का नाम ऊंचा किया। 28 लाडवा 2 संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के चैंपियनशिप कराटे के विजेता खिलाड़ी स्कूल के प्रिंसिपल व कोच के साथ।