
चंडीगढ़ दिनभर
करनाल। करनाल में मंगलवार सुबह एक राइस मिल की तीन मंजिला बिल्डिंग धराशायी हो गई. इसमें कई मजदूर फंसे रह गए. दुर्घटना के समय कई मजदूर यहां सोए हुए थे. दुर्घटना की जानकारी मिलती है तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव का कार्य शुरू किया. हादसे में अब तक कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 अन्य घायल है. एनडीआरएफ और एडीआरएफ की टीम मौके पर बचाव अभियान चला रही है. एसपी शशांक कुमार ने बताया कि हमने मजदूरों की पूरी लिस्ट चेक कर ली है और अब कोई भी लापता नहीं है.