सकारात्मक समर्थन

-औद्योगिक विकास के लिए पहलकदमियां करने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की
चंडीगढ़ दिनभर मोहाली
राज्य सरकार की उद्योग अनुकूल नीतियों के प्रति समर्थन भरते हुये देश भर के प्रसिद्ध उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से की गई अहम पहलकदमियों की सराहना की। अपने संबोधन में मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डा. नरेश त्रेहन ने कहा कि पंजाब की आर्थिकता विकासशील है, इसलिए राज्य में अथाह संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जड़ें पंजाब में गहरी हैं और राज्य सरकार के सक्रिय सहयोग से वह राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश करने के मौके तलाश रहे हैं। डॉ. त्रेहन ने कहा कि देश का अन्नदाता होने के बावजूद राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है और मुख्यमंत्री प्रगतिशील पंजाब की आशा का प्रतीक हैं।

इक्ट्ठ को संबोधन करते हुये आईटीसी ग्रुप के चेयरमैन और एम. जी. संजीव पुरी ने मुख्यमंत्री के अथक यत्नों स्वरूप राज्य में सृजित किये औद्योगिक अनुकूल माहौल की सराहना की। उन्होंने पंजाब में सरकार और लोगों के दरमियान पैदा हुए आपसी कामकाजी माहौल की भी सराहना की। संजीव पुरी ने कहा कि राज्य सरकार के यत्नों और मुख्यमंत्री के राज्य का कायाकल्प करने के विज़न स्वरूप पंजाब निवेश के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है।
गोदरेज़ कंज्यूमर प्रोडक्टस लिमटिड की कार्यकारी चेयरपरसन निसाबा गोदरेज ने अपने संबोधन में कहा कि उनको निवेश उत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से उठाये जा रहे कदमों के बारे जान कर बहुत खुशी हुई। उन्होंने राज्य का कायाकल्प करने के लिए मुख्यमंत्री की पेशेवर और औद्योगिक समर्थकी पहुँच की भी सराहना की। गोदरेज ने विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान करने के लिए ‘स्कूल आफ एमिनेंस’ स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की भी सराहना की।

इस मौके पर संबोधन करते हुये भारती ग्रुप के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल ने कहा कि राज्य को मुख्यमंत्री और उनकी सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि यह उद्यमी, मेहनती और समर्पित लोगों की धरती है। राकेश भारती मित्तल ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले कुल घरेलू उत्पाद (जी. एस. डी. पी.) में विस्तार पंजाब के कायाकल्प को दर्शाता है और उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य की बेहतरी के लिए दृढ़ इरादे के साथ काम करने के लिए भी बधाई दी।
इक्ट्ठ को संबोधन करते हुये मुरूगप्पा ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर अरुण मुरूगप्पन ने कहा कि पंजाब सरकार की सार्थक और अनुकूल नीतियों से उच्च स्तरीय बुनियादी ढांचे के कारण ही पंजाब बदलाव की चौखट पर खड़ा है। उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से मंज़ूरी देने हेतु उपलब्ध करवाए जा रहे सिंगल विंडो सिस्टम की भी सराहना की। श्री अरुण मुरूगप्पन ने व्यापक इलेक्ट्रिक वाहन नीति की शुरुआत करने के लिए राज्य सरकार की सराहना भी की।
अपने संबोधन के दौरान कारगिल इंडिया के प्रमुख साइमन जॉर्ज ने कहा कि राज्य में काम करने का तजुर्बा बेमिसाल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की उद्योग अनुकूल नीतियों स्वरूप उनकी तरफ से आने वाले दो सालों में अपना निवेश दोगुना कर दिया जायेगा। जॉर्ज ने कई नई पहलकदमियों का आग़ाज़ करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की सराहना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap