केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया एचओआरसी का शिलान्यास, रेल लाइन बनने से पलवल जिले को भी शताब्दी रेलगाड़ी की सुविधा मिल सकेगी
चंडीगढ़ दिनभर
पलवल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहाकि कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनने से पलवल की चंडीगढ़ से सीधे कनेक्टिविटी होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा एचओआरसी का शिलान्यास किया जा चुका है। इस परियोजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। इसके तहत केएमपी के साथ-साथ रेल लाइन बनने से पलवल जिले को भी शताब्दी रेलगाड़ी की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत पलवल के गांव औरंगाबाद में घोषणाएं कींं। इसके तहत गांव औरंगाबाद में दो बारात घरों के लिए 50 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई। गांव में विभिन्न सड़कों के लिए 25 लाख रुपए से औरंगाबाद से मानपुर, औरंगाबाद से दीगोद सड़कें बनाई जाएंगी। औरंगाबाद से टिकरी, गोपालगढ़ और बनवाडी की सड़कों का काम भी अप्रैल के बाद शुरू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त गांव में ई- लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी और जिला परिषद के माध्यम से स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।
सरपंच पार्क कम व्यामशाला बनाने का प्रस्ताव भेजें
मुख्यमंत्री ने सरपंचों से कहा कि वह अपने- अपने गांव में पार्क कम व्यामशाला बनाने के लिए प्रस्ताव भेजें। पंचायतों के खातों में जो राशि पड़ी है, उन राशि से सीवरेज व्यवस्था ठीक की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में सीएम विंडो शुरू की थी। इसके माध्यम से लगभग 13 लाख शिकायतें आई। पिछली सरकार में शिक्षकों के तबादलों के नाम पर भ्रष्टाचार होते थे। अब आसानी से घर बैठे ट्रांसफर हो जाता है। गांवों में लोगों को उनको मालिकाना हक देने के लिए गांवों को लाल डोरा मुक्त किया। स्वामित्व योजना के तहत उन्हें मालिक बनाया। औरंगाबाद गांव में 4263 आयुष्मान कार्ड बने हैं और गांव में 5 लोगों ने आयुष्मान योजना का लाभ उठाया है।