बड़ी खबर पंजाब के लुधियाना से सामने आई है, जहां बीती रात सात करोड़ रुपए की लूट की बड़ी घटनाच को अंजाम दिया गया है। लूट की घटना सामने आने के बाद लुधियाना पुलिस में हड़कंप मच गया है। फिलहाल लूट के लगभग 10 घंटे बाद भी पुलिस मामले में कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है।
एटीएम में कैश जमा करनेवाली कंपनी के दफ्तर में हुई लूट
देर रात 2 बजे 10 बदमाश हथियार लेकर राजगुरू नगर में ATM में कैश जमा करने वाली सीएमएस सिक्योरिटी कंपनी के ऑफिस में घुसे। यहां मौजूद 5 कर्मचारियों को उन्होंने बंदी बना लिया। इसके बाद तिजोरी के बाहर रखा 4 करोड़ कैश और ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ी ले गए। इस गाड़ी में 3 करोड़ से अधिक कैश था। इसके साथ सीसीटीवी की DVR भी ले गए।
बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अलर्ट होने पर बदमाश गाड़ी को मुल्लांपुर के पास छोड़कर फरार हो गए। इस गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। गाड़ी से 2 पिस्टल मिले हैं, जबकि कैश गायब है।
जानकारी के मुताबिक 2 बदमाश ऑफिस में पिछले गेट से घुसे थे, जबकि 8 बदमाश फ्रंट गेट से अंदर आए। इनके पास पिस्टल के साथ तेजधार हथियार भी थे। फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी पहुंच गए हैं।