
भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव राकेश रंजन ने किया घरौंडा के सब्जी उत्कृष्टता केंद्र का दौरा
घरौंडा। भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव राकेश रंजन ने सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र, घरौंड़ा का दौरा किया और केंद्र की तकनीकों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने केन्द्र की तकनीकों और उगाई गई सब्जियों की सराहना की। अतिरिक्त सचिव राकेश रंजन डा. मनोज कुमार कुंडू, सयुंक्त निदेशक, निदेशालय, पंचकुला, ब्रहमदेव, परियोजना अधिकारी, मसाव, इजरायल एम्बेंसी, नई दिल्ली के साथ केंद्र पर पहुंचे। अतिरिक्त सचिव का स्वागत केन्द्र पर तैनात डॉ. सुधीर कुमार यादव, उप-निदेशक उद्यान, सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र घरौंड़ा ने किया।

जिसके बाद केन्द्र के सम्मेनल कक्ष में प्रेजेंन्टेशन के माध्यम से किसानों के लिए की जा रही गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया गया। इसके बाद अतिरिक्त सचिव को केन्द्र के सभी खेती से संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण करवाया गया जिसमें सर्वप्रथम खुले क्षेत्र में सब्जियों की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की। केन्द्र पर इस समय खुले क्षेत्र में कृषि की अच्छी पद्धतियों के साथ उगाई गई सब्जियां तरबूज, खरबूजा, घीया, तोरी के फसल उत्पादन की जानकारी ली गई साथ ही इन सब्जियों के उत्पादन में प्रयोग हो रही तकनीक जैसे लो-टनल, जी.आई.पाईप, बम्बू स्टेकिंग, मलचिंग शीट, सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली आदि सभी तकनीकों का ज्ञान प्रापत किया। केन्द्र के उपनिदेशक डॉ सुधीर कुमार ने खुले क्षेत्र के भ्रमण के उपरांत हाई-टेक नर्सरी का दौरा करवाया। किसानों की मांग अनुसार किस प्रकार केन्द्र पर पौध तैयार करके किसानों को उपलब्ध करवाई जाती है एवं किसानों की पौध तैयार करने का पूरी कार्यपद्धती बारे अवगत कराया जिसमें किसानों की बुकिंग से लेकर पौध उठान तक की पूर्ण जानकारी दी गई।
नर्सरी भ्रमण के बाद इस दल को केन्द्र पर सब्जियों की संरक्षित खेती के बारे में अवगत कराया गया है केन्द्र पर स्थापित पोली हाउस, नेट हाउस, वाक-इन-टनल में विजिट करवाई गई जिसमें रंगीन शिमला मिर्च, चैरी टमाटर, बैंगन, बीज रहित खीरे की खेती बारे जानकारी दी गई ।इसके अतिरिक्त एक वाक-इन-टनलस में मिट्टी रहित टमाटर का कोकोपीट में उत्पादन किया जा रहा है, उसकी भी विजिट करवाई गई। अतिरिक्त सचिव को जैविक क्षेत्र में भी भ्रमण करवाया जिसमें उन्होनें भिन्न किस्म एवं लाल पिले रंग के तरबुज का स्वाद भी चखा। अंत में केन्द्र के अधिकारी डा0 सुधीर कुमार यादव ने सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली के बारे में अवगत कराया गया, जिसमें फर्टीलाईजर टैंक, कन्ट्रोल युनिट, सेमी आटोमेटिक युनिट, फैमिली ड्रिप एवं स्प्रीन्कलर ड्रीप आदि की जानकारी ली।