डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 16T110438.705

बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया की 305वीं जयंती पर अम्बाला शहर में कार्यक्रम आयोजित

चंडीगढ़ दिनभर

अम्बाला। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने कहा कि बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया देश का सम्मान हैं। बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया का इतिहास बड़ा ही गौरवमय हैं तथा वह सिख कौम के महान योद्धा थे, यह अभिव्यक्ति विजय सांपला ने आहुलवालिया महापंचायत हरियाणा द्वारा आयोजित बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया की 305वीं जयन्ती के मौके पर अम्बाला शहर में आयोजित एक निजी रेस्तरा में बतौर मुख्यअतिथि अपने सम्बोधन में कहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता तजिन्द्र वालिया ने की।

प्रतिनिधियों ने मुख्यअतिथि को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबन्धन कमेटी के प्रधान सरदार करमजीत सिंह, रूपिन्द्र वालिया, जेजे सिंह, गुरमीत सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें। चेयरमैन विजय सांपला ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व अन्य जगहों से आहुलवालिया समाज से भारी संख्या में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम महान शक्सियत जत्थेदार बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया की 305वीं जयन्ती मना रहें है, उन्हें यहां आने का जो मौका मिला है, इसके लिए वे महापंचायत का आभार व्यक्त करते हैं। बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया देश का सम्मान हैं।

उनकी कुर्बानियों का अन्त नहीं पाया जा सकता। बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया की वीरता का यह प्रमाण था कि उनके नाम से ही दुश्मनों में दहशत आ जाती थी। उन्होनें उस समय अपनी वीरता से दुश्मनों का अन्त करने का काम किया। महिलाओं को दुश्मनों से छुड़वाने का काम किया। समाज की सेवा करना सबका सतकार करना, सबको बराबर समझना यह उन द्वारा दिया गया संदेश है, इसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करना हैं। आहुलवालिया एक बहादुर कौम है और इनका सिख इतिहास से गहरा सम्बधं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap