डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 13T113212.785

चंडीगढ़ दिनभर

यमुनानगर। नगर निगम क्षेत्र की प्रॉपर्टी टैक्स डाटा की त्रुटियां दूर करने के लिए लगाए गए दो दिवसीय प्रॉपर्टी डाटा सुधार शिविर में दोनों दिन कुल 920 आपत्तियां दर्ज की गई। इनमें से 774 की गलतियां मौके पर ठीक कर निपटान किया गया। बाकी 146 आपत्तियां का जल्द निपटान किया जाएगा। शिविर के दूसरे दिन यानि रविवार को निगम के तीनों कार्यालयों में कुल 528 प्रॉपर्टी धारकों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराई। इनमें से 445 के ऑब्जेक्शन मौके पर दूर किए गए। जबकि 83 का निपटान जल्द किया जाएगा। बतां दे कि शनिवार को कुल 392 लोगों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराई थी। इनमें से 329 की गलतियों को मौके पर ठीक कराया गया। बाकी 63 का निपटान भी किया जा रहा है।

शिविर के दूसरे दिन मेयर मदन चौहान ने भाई कन्हैया साहिब चौक स्थित निगम कार्यालय में लगाए गए शिविर का जायजा लिया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। वहीं, निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार व उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने नगर निगम कार्यालय यमुनानगर, नगर निगम कार्यालय कन्हैया साहिब चौक व नगर निगम कार्यालय जगाधरी का जायजा लिया। उन्होंने शिविर में पहुंचे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान कराया।

लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसलिए टोकन सिस्टम के द्वारा लोगों की आपत्तियां ली गई। तीनों स्थानों पर लोगों की सुविधा के लिए शीतल पेयजल, बैठने के लिए कुर्सियां व बेंच व अन्य व्यवस्थाएं निगम द्वारा की हुई थी। मेयर मदन चौहान व अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने कहा कि गलतियां ठीक कराने से जो प्रॉपर्टी धारक रह गए है। वह मेयर हाउस में बनाए गए हेल्प डेस्क व निगम कार्यालय में अपनी गलतियां ठीक करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap