
चंडीगढ़ दिनभर। लाडवा (कैलाश गोयल). लाडवा की अनाज मंडी धर्मशाला में आज लाडवा की सामाजिक संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के युवा इकाई के प्रधान, सचिव एवं कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए जिसमें सर्वसम्मति से आशीष कंसल प्रधान, सुमित गोयल सचिव एवं पारस गर्ग को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सीनियर विंग के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि आज मंगलवार को लाडवा युवा इकाई का पिछला कार्यकाल 28 जनवरी को पूरा हो चुका था। जिसमें आज नई टीम का गठन किया गया। जो बाकी की सारी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। उन्होंने पूर्व में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। जिसमें संस्था द्वारा किए गए पिछले साल के कार्यों पर प्रकाश डाला गया और आगे आने वाले पदाधिकारियों को समाज के लिए अच्छे कार्यों को करने का भार सौंपा गया। इस कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों को आशीर्वाद देने के लिए महिला इकाई से लाडवा प्रधान उर्मिल अग्रवाल एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कमलेश अग्रवाल भी सम्मलित हुई। लाडवा के श्री अग्रवाल सभा के प्रधान दुर्गेश गोयल, सचिव विकास सिंगल एवं युवा इकाई के प्रधान नीरज गोयल अपनी इकाई के सदस्य के साथ बधाई देने के लिए शामिल हुए।
समाज को दिया एकता का परिचय : दुर्गेश गोयल
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के युवा इकाई के पद भार ग्रहण समारोह में दुर्गेश गोयल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने जो समाज को जोड़ने का काम किया वो स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सम्मेलन ने आज लाडवा की श्री अग्रवाल सभा और युवा इकाई को अपने कार्यक्रम में सम्मिलित किया, पूर्व में मनाई गई अग्रसेन जयंती पर भी एक होकर कार्यक्रम करने का जो निर्णय लिया, वह भी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि संस्थाएं समाज को जोड़ने का काम करती है ना को तोड़ने का और इसी तरीके से आज अग्रवाल सभा और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अपने समाज को जोड़ने के लिए हमेशा अग्रसर होकर कार्य करेगी और लोगों के सामने एक मिसाल होगी। अग्रवाल समाज के लिए यह संस्था दो जरूर है मगर समाज को एक करना और समाज में कुरीतियों को दूर करना हीं दोनो का मकसद है। वही कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रधान आशीष कंसल ने कहा कि जिस तरह संस्था ने आज मुझ पर अपना विश्वास जताया और मुझे समाज में अहम पद प्रदान किया, मैं संस्था के उस विश्वास पर खरा उतरूंगा और अपने दिल और लगन के साथ समाज के लिए कार्य करूंगा ऐसा विश्वास संस्था को दिलाया और सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा।