डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 04T103438.367

विजिलैंस को दिए ब्यानों में कहा पापा की सेविंग से खरीदा प्लॉट

चंडीगढ़ दिनभर

पंजाब के पूर्व वन मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के बेटे हरप्रीत ङ्क्षसह को 60 लाख का प्लॉट 25 लाख रूपये में बेचने के मामलें में मोहाली विजिलैंस ने हरप्रीत सहित राजेश कुमार चोपड़ा, राजकुमार नागपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा के अंतर्गत मोहाली विजिलेंस थाने में केस दर्ज किया है। वहीं विजिलैंस की रड़ार पर जुझार नगर का एक नामी प्रोपटी डिलर भी है। वहीं विजिलैंस द्धारा मामलें में दो आरोपी राजेश चोपड़ा और राजकुमार नागपाल को पहले ही गिर तार किया जा चुका है। लेकिन साधू सिंह धर्मसोत को बेटा हरप्रीत सिंह फरार चल रहा है जिसकी गिर तारी के लिए विजिलैंस छापेमारी कर रही है। वहीं विजिलैंस की जांच में जुझार नगर के एक नामी प्रोपटी डिलर की भी भुमिका सामने आ रही है। जिसकी बारिकी से जांच करने में विजिलैंस जुट गई है। जिस समय विजिलैंस ने साधू ङ्क्षसह धर्मसोत को गिर तार किया था उस समय भी इस प्रोपटी डिलर का नाम आया था।

मामला पूर्व वन मंत्री और उसके बेटे से जुड़ा है इसलिए विजिलैंस के चीफ भी इस पर नजर बनांए हुए है साथ ही पंजाब के सीएम भगंवत मान द्धारा विजिलैंस को भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए खुली छूट दी हुई है। और स्पष्ट कहा हुआ है कि भ्रष्टाचार करने वाला किसी भी पद पर बैठा हो कोई सिफारिश नहीं चलेगी कानूनी के तहत कारवाई की जाएगी। पापा की सेविंग से लिया प्लॉट: एक तरफ पंजाब के पूर्व वन मंत्री साधू ङ्क्षसह धर्मसोत आय अधिक संपति मामलें में विजिलैंस द्धारा गिर तार किए जा चुके है। और वहीं मंत्री के बेटे हरप्रीत ने विजिलैंस में दिए ब्यानों में कहा कि 25 लाख का प्लॉट उसने पापा की सेविंग से खरीदा है। यह ब्यान उसने नागपाल और चोपड़ा के गिर तार होने के बाद दिए थे उसके बाद से वह फरार है। हरप्रीत ने जो यह ब्यान विजिलैंस के सामने दिया है यह भी अपने आप में कई सवाल खड़े करता है क्योकि पिता खुद आय से अधिक संपति मामलें में गिर तार है।

वहीं विजिलैंस ने कहा कि साधू सिंह धर्मसोत के केस में अभी चालान देना बाकि है और 4 मई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में धर्मस्त्रोत की जामनत याचिका पर सुनवाई है। नंवबर 2018 में ही खरीदा और बेचा प्लॉट: सुत्रों की मानें जिस 60 लाख के प्लॉट को 25 लाख में बेचने में भ्रष्टाचार होने की बात सामने आ रही है। उसे आरोपी राजकुमार नागपाल निवासी सेक्टर 8 पंचकूला ने सेक्टर 88 मोहाली में प्लाट नंबर 2023 (जिसकी कीमत 60 लाख है) कि एलओसी गुरमिंदर सिंह गिल निवासी कोठी नंबर 1677 फेज 3बी 2 मोहाली से 27 नवंबर 2018 को खरीदी जबकि उसी दिन उसी स्टांप में एक अन्य स्टाफ नंबर 773272 खरीद कर आरोपी राजकुमार ने यही प्लाट आगे दोषी पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्म स्रोत के बेटे हरप्रीत सिंह को 25 लाख रुपए में बेच दी। आरोपी राजेश चोपड़ा के दस्तखत बतौर गवाह के तौर पर प्लॉटबेचने वाले और खरीददार दोनों के स्टांप पेपर में है।

प्रोपटी डिलर की रही अमह भुमिका: विजिलैंस की जांच में अभी तक सामने आया है कि 60 लाख रकम में से राजकुमार नागपाल के खाते में पहले ही अनमोल अंपायर प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर राजेश कुमार चोपड़ा ने 22.50 लाख रुपए हरप्रीत सिंह ने 25 और बाकियों ने 12.10 लाख करवा दिए। नागपाल से यह एलओआई आगे हरप्रीत सिंह को दिलाने में जुझार नगर के एक नामी प्रोपटी डिलर ने अहम भूमिका निभाई है । गमाड़ा के रिकॉर्ड के अनुसार बिक्री करता गुरमिदंर सिंह गिल के नाम से नगापाल के नाम एलओआई तब्दील होने संबंधी कोई रिकॉर्ड नहीं है और सीधा गुरमिंदर सिंह के नाम से उक्त हरप्रीत सिंह के नाम पर प्लॉट तब्दील कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap