
यमुनानगर। भाजपा युवा मोर्चा मंडल बुडिय़ा की ओर से बुडिय़ा के आर्य समाज मंदिर में शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेयर मदन चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मेयर चौहान, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पुनीत बिंदल, साहिल रघुवंशी व अन्य ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया। मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान दिया। इन महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन। आजादी के दीवानों के इस बलिदान को हम कभी भूल नहीं सकते। स्वतंत्रता के नायकों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देशवासियों में वैचारिक क्रांतिकारी शंखनाद किया ताकि देश आजाद हो सके और भारतवासी एक स्वतंत्र और सम्मानजनक जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि शहीदों ने कुर्बानी न दी होती तो आज हम खुली हवा में सांस न ले पाते। शहीदों के बिना देश अधूरा था। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
इन शहीदों की वीरता और देशभक्ति युगों युगों तक प्रेरणा देती रहेगी। इस दौरान मेयर मदन चौहान ने सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। मोर्चा के जिला अध्यक्ष पुनीत बिंदल ने कहा कि शहीद दिवस मनाने का उद्देश्य भारत माता के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि प्रदान करना है। 23 मार्च 1931 को ही भारत के सबसे क्रान्तिकारी देशभक्त भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अंग्रेजों ने निर्धारित समय से पहले ही फांसी दे दी थी। उनके बलिदान को कभी भुलाया जा नहीं सकता। देश के लिए मर मिटने की भावना प्रत्येक देशवासी में होनी चाहिए। सीमाओं पर जवान और देश के सामान्य नागरिक भी सेना के जवान की तरह सजग रहकर आंतरिक सुरक्षा को चाक चौबंद रखेंगे.