
चंडीगढ़ दिनभर
लाडवा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा दिनांक 15 मई को कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुढा के विद्यार्थी ने 500 में से 478 अंक प्राप्त कर ( 95.6 प्रतिशत ) विद्यालय में तनिशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्यइस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य बरखा राम ने विद्यालय परिसर में विद्यालय में प्रथम आने पर तनिशा व उनके परिवार वालों को बधाई दी द्य तथा प्रथम , द्वितीय , तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा विद्यालय स्टाफ सदस्यों को भी बधाई दी व अभिभावकों को बताया कि वह अपने बच्चों व आस पड़ोस के बच्चों को सरकारी विद्यालय में पढ़ाने के लिए प्रेरित करें ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके। वह सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया और बताया कि इस विद्यार्थी का विद्यालय में प्रथम आना विद्यालय के लिए एक गौरव की बात है और विद्यालय व स्टाफ ओर से बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
इसके अतिरिक्त कला संकाय में पुष्कर छात्र ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए व वाणिज्य संकाय में तनिशा छात्रा ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए द्य विद्यालय द्वारा इन तीनों विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य श्री बरखा राम द्वारा इनके अभिभावकों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया द्य इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रधानाचार्य ने विद्यालय के 2 विद्यार्थी जिन्होंने अर्थशास्त्र विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उनमें तनिशा सैनी, व शिवानी छात्रा ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए द्य जिसके लिए विधालय के अर्धशास्त्र विषय के अध्यापक रवि यादव को बधाई दी। विद्यालय के लिए आज बड़ा ही गौरव का विषय था कि विद्यालय के छात्रा ने विद्यालय का व लाडवा खंड का नाम रोशन किया है।