
गुरदासपुर. गुरदासपुर के एसएसपी दयामा हरीश कुमार ओम प्रकाश ने केंद्रीय जेल गुरदासपुर का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जेल की बैरक पीछे वाला इलाका में जायजा लेते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था करने के कड़े निर्देश भी दिए। इसी तरह गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर एसएसपी ने गाडिय़ों की आमद के दौरान चैकिंग तेज करने व संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिले में कार्यभार संभालने के पश्चात एसएसपी दयामा हरीश की ओर से लगातार शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि गोइंदवाल में हुई घटना के बाद पूरे प्रदेश भर में जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिव्यू किया जा रहा है। जिला स्तर के एसएसपी रैंक के अधिकारी भी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सेंट्रल जेल का दौरा कर रहे हैं। वही जेलों को नशा मुक्त करने मोबाइल का प्रयोग पूर्ण ढंग से बंद करने और सुरक्षा व्यवस्था के लिए हादसे बैठक का आयोजन भी किया गया।