बिशप कौंसिल

चंडीगढ़ दिनभर। अम्बाला हरियाणा बनने पश्चात हरियाणा में पहली बार बिशप कौंसिल ऑफ हरियाणा की एक आवश्यक मीटिंग अम्बाला शहर के सैक्टर-10 में बने कम्युनिटी सेंटर में सम्पन्न हुई। मीटिंग से पहले सैक्टर-10 में ही मकान नं.1101 में बने बिशप कौंसिल ऑफ हरियाणा के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन पंजाब के अमृतसर से आए पंजाब बिशप कौसिंल के चेयरमेन व पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए पंजाब क्रिश्चयन बोर्ड के सदस्य बिशप इमेनुअलज राहत मसीह व दिल्ली में गरीब व असहाय लोगों की मदद हेतू एन.जी.ओ. चला रही डा. संजना ने किया। उनके पहुंचने पर हरियाणा कौसिंल के फाउंडर प्रदीप मसीह ने मुख्य अतिथि बिशप इमेनुअल व कौंसिल के प्रदेश संयोजक बिशप मौरिस पी.लाल ने विशेष अतिथि डॉ. संजना का बुके देकर स्वागत किया। उद्घाटन पूर्व चण्डीगढ़ से आए आर्य बिशप व प्रोफिट बिजेन्द्र जी के आत्मिक गुरू बिशप विजय इमेनुअल ने प्रभु यीशु के नाम से पिता परमेश्वर से शुरू हुए इस प्रदेश कार्यालय के लिए प्रार्थना की। बिशप आशीश जॉन, बिशप संजीव, बिशप सतबीर, बिशप शोकत भट्टी, बिशप नरेश पाल, बिशप सुरेन्द्र भोला, बिशप सुशील जेकप, बिशप विजय इमेनुअल, बिशप पंजाब सिंह, बिशप पाल भट्ट आदि की मौजूदगी में बिशप इमेनपुअल राहत द्वारा की गई प्रार्थना पश्चात कौंसिल के फाउंडर प्रदीप मसीह व संयोजक बिशप मोरिस पी.लाल ने कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए बिशप जगरस को प्रदेश कार्यालय की कुर्सी पर बैठाया। कार्यक्रम स्थल पर मंचासीन सभी बिशपों को फाउंडर प्रदीप मसीह ने पगडियां पहना व उन्हें पवित्र क्रूस देकर सम्मानित किया। मंच के माध्यम से जानकारी देते कौंसिल के संयोजक ने बताया कि प्रदेश में पहली बार बनी बिशप कौंसिल के ही सानिध्य में पूरे हरियाणा के पास्टरों को एक मंच पर लाकर एक हरियाणा पास्टर एसोसिएशन का गठन भी किया गया।

हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए जिलों के विशिष्ठ पास्टरों को भिन्न-भिन्न जिलों का प्रधान भी घोषित किया गया। घोषित प्रधानों का बिशप कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष बिशप जगसर ने हरियाणा पास्टर एसोसिएशन से जुडऩे पर उनका स्वागत भी किया। इस कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मसीह संस्था भारतीय मसीह समाज के दिल्ली से पहुंचे भारतीय मसीह समाज से पास्टर सुनील ठाकुर व लखनऊ से आए ब्रदर अनूप सिंह बिस्ट नरे करनाल जिले से महिला विंग की बनाई गई प्रधान पास्टर रीटा शर्मा (मसीह) व अम्बाला कैंट के चर्च की सहायक पास्टर बहिन सोनम को अम्बाला कैन्ट का प्रधान व अम्बाला शहर से ब्रदर मंदीप सिंह बाजवा को मसीह बिग्रेड का अध्यक्ष बनाए जाने पर नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। दिल्ली से आई डॉ. संजना शर्मा जो कि किन्नर है और आज दिल्ली की एक मशहूर डॉक्टर तथा एनजीओ की डायरेक्टर ने अपने जीवन की गवाही दी और इस मसीह कार्यक्रम में मौजूद सैंकड़ों पास्टरों को भी यही सलाह दी कि वो प्रभु यीशु नाम का प्रचार मुख्य रूप से वेश्याओं, हीजड़ों में जाकर करें जहां बहुत कम ऐसे पास्टर जाते होंगे। उन्होंने खुद अपाने जीवन की गवाही दी थी। बाईबल के वचनों से एक आत्मिक प्रकाश भी डाला। अंत में मुख्य अतिथि बिशप इमेनुएल राहत ने अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम हरियाणा भारतीय मसीह समाज के प्रभारी तथा हरियाणा व चण्डीगढ़ की राजनीतिक पार्टी इंडियन प्रजा बंधु पार्टी के अध्यक्ष अम्बाला शहर निवासी प्रदीप मसीह को न केवल अपनी बेलेसिंग ही दी वरन मंच पर मौजूद सभी बिशपों को साथ लेकर उनके लिए विशेष प्रार्थना भी की तथा सैकड़ों पास्टरों को बाईबल के पतरस अध्याय के दूसरे भाग की नौवीं व दसवीं आयत जिसमें लिखा है-तुम कोई साधारण नहीं हो परमेश्वर का एक चुना हुआ वंश, राजपदधारी व याजको का समाज हो।

उन्होंने तसल्ली देते सभी पास्टरों से कहा मसीह समाज पवर जो सताव हो रहे हैं उनसे घबराना नहीं क्योंकि इनका होना तो इसलिए भी अवश्य है क्योंकि यह सब तो पहले से परमेश्वर के पवित्र शास्त्र में लिखा है और विशेष उदाहरण देते उन्होंने कहा कि जितना सताव मसीह लोगों पर बढ़ रहा है उतना ही लोग और भी मसीह समाज में आ रहे हैं। प्रभु की विशेष दासी व मंच संचालिका सिस्टर रीना ने मसीह गीत गाकर परमेश्वर की बड़ाई भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap