डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 04T111531.578
  • सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे
  • कांग्रेसी पार्षद पर सब्जी मंडी लगवाने का आरोप

चंडीगढ़ दिनभर

जीरकपुर के प्रीत कॉलोनी में अवैध मंडी को लेकर लगातार स्थानीय निवासियों की ओर से विरोध किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस अवैध मंडी को लेकर इसकी शिकायत जीरकपुर नगर परिषद के प्रधान उदयवीर ढिल्लों एवं स्थानीय पार्षद को भी दी है लेकिन समस्या जस की तस है।
हाल ही में जीरकपुर की प्रीत कॉलोनी में कई सिलेंडर फटने से सब्जी मंडी में आग लग गई थी लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया। वीरवार को स्थानीय निवासियों ने सैकड़ों की संख्या में सड़क जाम कर दिया था, जिसके बाद सड़क जाम की सूचना पुलिस अधिकारियों को मिली और मौके पर पुलिस अधिकारियों ने आकर जाम को खुलवा दिया।
स्थानीय निवासी एवं एडवोकेट विनय शर्मा ने कहा कि सब्जी मंडी से स्थानीय लोग काफी परेशान है। जिसकी शिकायत जीरकपुर नगर परिषद को मेयर को भी दी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। सोमवार को सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मांग है कि अवैध सब्जी मंडी को यहां से हटाया जाए। एडवोकेट विनय शर्मा ने कांग्रेस पार्षद पर कई गंभीर आरोप लगाए है। मामले को लेकर हमने कांग्रेस पार्षद जसविंदर से भी बात कऱनी चाही पर उनसे फोन पर बात ना हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap