
योजना के तहत सूक्ष्म उद्योगों को लोकल फोर वोकल मुहिम को मिल रहा है बढ़ावा
चंडीगढ़ दिनभर
कुरुक्षेत्र उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा सरकार ने आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत नए उद्यमियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।इस योजना के तहत सरकार की ओर से नए व मौजूदा निजी व समूह सूक्ष्म उद्यमों को सहायता ऋण पूंजी पर 35 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जो कि अधिकतम 10 लाख रुपए है जिसके चलते नए व मौजूदा व्यक्तिगत सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि वोकल फोर लोकल मुहिम के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना के तहत किसान उत्पादक संगठनों, कृषि उत्पाद कंपनी, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समिति को 1 करोड़ रुपये तक लोन और 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। स्वयं सहायता समूहों को प्रारंभिक पूंजी व हैंड होल्डिंग स्पोर्ट के लिए प्रत्येक सदस्य को 40 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं, सामान्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी 35 प्रतिशत अनुदान सहित ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे है। इस योजना के तहत ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी आठवीं पास, 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पानी का बिल, बैंक खाते की कॉपी होनी अत्यंत जरूरी है। पीएमएफएमई.एमओएफपीआई.जीओवी.इन वेबसाइट से इस योजना के बारे में अधिकारी जानकारी ली जा सकती है। उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों, उद्योग एवं व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का आह्वान किया है कि वे केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ताकि सरकार द्वारा शुरु की ऐसी योजनाओं को सार्थक बनाया जा सके।