डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 06T112335.974

हरियाणा सरकार हर फ्रंट पर फेल, लोग आगामी चुनाव में सत्ता से बाहर करेंगे

जगाधरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डर, नफरत व भय फैलाने की राजनीति के बीच कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा की गई भारत जोड़ो यात्रा व हाथ से हाथ जोड़ो मुहिम ने पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार किया है इससे लोगों में एक नई आशा जगी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी की यात्रा को आमजन से मिले प्यार व उत्साह से भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है इसीलिए ही बिना किसी वजह से उनको संसद से बाहर कर दिया व उसके बाद उनके सरकारी आवास को भी खाली करवा लिया गया।

बीजेपी यह नहीं जानती कि आप एक सच्चे नेता को संसद से निकाल सकते हो, सरकारी आवास से निकाल सकते हो, परंतु लोगों के दिल से नहीं निकाल सकते। उन्होंने कहा कि जनता की अदालत ही उनकी संसद है व पूरा देश उनका घर है। कुमारी सैलजा कहा कि अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही भारतीय जनता पार्टी अब लोगों में धर्म व जाति के नाम पर दरार डाल कर उनको बाटने का प्रयत्न कर रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव से पहले काला धन वापस ला कर सबको 15-15 लाख रुपए देने, दो करोड़ सरकारी नौकरियां, किसानों की आय को दोगुना करना, नारी सुरक्षा, अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कार्य करना समेत सारे वादे जुमला साबित हुए है।
हरियाणा के खिलाड़ी पिछले कई महीनों से भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार अभी तक उसको बचाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बीजेपी नेताओं की इस मसले पर चुप्पी गंभीर व निंदनीय है। हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि राज्य सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है जिसकी वजह से किसान, मजदूर व्यापारी, सरकारी कर्मचारी, युवा, महिलाएं व दलित वर्ग समेत हर व्यक्ति निराश है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा व लोग एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

हरियाणा की जनता भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व सरकारी नौकरियों में धांधली समेत अनेकों परेशानियों से त्रस्त है लेकिन सरकार अपने कुछ चंद चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने में व्यस्त है। सरकार परिवार पहचान पत्र के नाम पर गरीबों को दी जाने वाली सुविधाओं को भी खत्म कर रही है। इससे सरकार का जन विरोधी चेहरा नंगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस साल बारिश व ओलावृष्टि से फसलों के हुए नुकसान की भरपाई अभी तक सरकार ने नहीं की है जिस से किसान गहरे सदमे में है। कुमारी सैलजा ने कहा कि जगाधरी के लोगों ने यहां के विधायक को जीता कर विधानसभा में भेजा परंतु शिक्षा मंत्री बनने के बाद भी उन्होंने अपने क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई कार्य नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap