डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 04T110102.592

चंडीगढ़ दिनभर

कुरुक्षेत्र. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कला अनेक रंगों में अपनी छटा हमेशा से बिखेरती रही है। एक कलाकार जब अपनी कला में डूबकर अपने अभिनय का प्रदर्शन करता है तो सही मायने में कलाकार अपनी कला के माध्यम से ही अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है। आजादी की लड़ाई में भी कलाकारों ने देश को आजाद करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। देश की आजादी से पहले कलाकारों द्वारा लोगों के मन में देशभक्ति का रंग भरने के लिए अनेक तरानों व नाटकों का सहयोग लिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल देर सायं कला कीर्ति भवन में आजादी के अमृत महोत्सव काल के अवसर पर आयोजित नाटक बिरसा मुंडा के मंचन से पहले संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के भाजपा प्रभारी विप्लव देव ने कलाकारों से परिचय कर नाटक के मंचन का शुभारंभ किया। देश में लंबे वक्त तक हमारे वनवासी नागरिकों के साथ धर्मान्तरण जैसी चुनौतियां आई, लेकिन देशवासियों ने ऐसी मुश्किलों पूरी ताकत के साथ सामना किया और देश संस्कृति को बचाने के लिए अपने प्राणों तक को न्यौछावर करने में नहीं घबराए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक दिशा में जोडऩे का काम किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर से लेकर राम मंदिर और काशी कॉरीडोर जैसे कार्यों पर केंद्र और राज्य सरकार आगे बढ़ रही हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर हरियाणा सरकार काम कर रही है और देश को फिर से विश्वगुरु बनाने के लिए आगे बढ़ रही है। हरियाणा के भाजपा प्रभारी विप्लव देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मंत्र को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्य कर रहे है। इस प्रदेश में चहुमुखी विकास हुआ है और यहां की व्यक्तिगत आय डेढ़ लाख से 3 लाख पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया और इसी क्षेत्र से भगवान के रुप में पूजे जाने वाले बिरसा मुण्डा जैसे महान व्यक्तित्व से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलें, इस प्रकार के कार्य किए जा रहे है। मोदी सही मायनों में गरीबों के असली मसीहा है। नाटक भगवान बिरसा मुण्डा में अपने अभिनय के माध्यम से कलाकारों ने दिखाया कि झारखण्ड के उलिहातु में मुण्डा परिवार में बिरसा का जन्म होता हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap