Untitled design 2024 03 11T150059.133

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने यमुनानगर के जगाधरी शहर में 3 करोड़ 35 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री ने जगाधरी शिवपुरी सोसाइटी में 80 लाख रुपए की लागत से बनने जा रही सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। साथ में ही हुड्डा सेक्टर 18 में 1 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन और सेक्टर 18 में 41 लाख की लागत से तीन पार्कों के सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ किया। इसी प्रकार जगाधरी शहर में सुंदरपुरी से लेकर प्रेम स्टूडियो तक की 59 लाख की लागत से बनने जा रही सड़क के नव निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

कंवर पाल ने बताया की मनोहर सरकार राज में सड़क तंत्र से लेकर हर क्षेत्र में मजबूती मिली है। पूर्व की सरकारों की तुलना में मौजूदा सरकार ने तीन गुणा अधिक विकास कार्य करवाए है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के साथ साथ जगाधरी विधानसभा में भी विकास की दृष्टि से बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ भाजपा सरकार काम कर रही है।

उन्होंने आगे बताया पूरे प्रदेश के साथ साथ जगाधरी विधानसभा में भी विकास की दृष्टि से बहुत बड़ा बदलाव हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap