डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 03T102938.960

जनहितैषी नीतियों के जरिए सरकार रख रही है हर वर्ग का ख्याल, किसानों को मिल रहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

चंडीगढ़ दिनभर

शाहबाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने साढ़े 8 साल के कार्यकाल में जनता की सेवा के लिए ऐसी योजनाएं क्रियान्वित की हैं, जिनसे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने के साथ साथ जनता को सीधा लाभ मिला है। अंत्योदय की भावना से गरीब परिवारों का भला करते हुए जनता के जीवन को सुखमय बनाना सरकार का विजन है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को कुरुक्षेत्र जिला के गांव खरींडवा में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर गांव के सरपंच पवन व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े 8 साल के दौरान कराए गए विकास कार्य पूर्व की सरकार के 10 साल के कार्यों पर भारी पड़ रहे हैं।

प्रदेश सरकार ने व्यवस्था में व्यापक सुधार करते हुए अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करवाकर लोगों को सुशासन देने का काम किया है। प्रदेश में नए हाईवे और छोटी सडक़ों सहित अन्य विकास परियोजनाओं को निरन्तर बढ़ावा दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की सेवा करना सरकार का पहला कर्तव्य है। आज देश और प्रदेश में ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां सडक़ और बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं न हों। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में सरकार विकास की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि गांव खरींडवा में 74 लाख रुपये की राशि से गली-नालियों और 48 रुपये की राशि चौपालों पर खर्च की गई है।

विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से गांवों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों के लिए डिमांड भेजें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सोच है कि नागरिकों की आमदन बढ़े। गांव के 651 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों के रूप में 6 हजार रुपये का लाभ मिल रहा है। उन्होंने गांव खरींडवा की गौशाला बनाने की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के मौजिज व्यक्ति सोसायटी बनाकर गौशाला बनाये, गौसेवा आयोग के माध्यम से नियमानुसार अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि सरकार ने गरीब व जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र बनाया है। सरकार के पास हर परिवार का डाटा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से हर परिवार के सदस्यों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए विशेष योजनाएं बना रहे हैं।

हर नागरिक के स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करते हुए आयुष्मान योजना के तहत हर गरीब परिवार को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की है। गांव खरींडवा में 687 पात्र लाभार्थियों ने आयुष्मान योजना का लाभ उठाया है, जिससे उनकी 78 लाख 61 हजार की राशि बची है। उन्होंने कहा कि खरींडवा गांव में 51 युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरी भी मिली है। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए। विधायक एवं शुगरफेड के चेयरमैन रामकरण काला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए सरकार द्वारा हल्के में करवाए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया। करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने शाहबाद हल्के का चहुमुखी विकास करवाया है और करोड़ों रुपए का बजट छोटी और बड़ी परियोजनाओं पर खर्च किया है।

इस हल्के के विकास का कारवां इसी प्रकार तेजी के साथ आगे बढ़ता रहेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, हरियाणा पशुधन एवं डेयरी विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान, सीएम के मुख्य सलाहकार रमणीक मान, सीएम मीडिया सलाहकार जगमोहन आनंद, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, गांव के सरपंच पवन कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव बेदी, केएस राणा, तेवर खान, सुभाष शर्मा, डा. शकुंतला शर्मा, जगदीप सांगवान, बीबी करतार कौर, जोगिंद्र, तिलक राज अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap