
चंडीगढ़ दिनभर
यमुनानगर. हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी के सैक्टर 18 के श्री सनातन धर्म मंदिर के परिसर में उन्होंने नवनिर्मित योगा हाल एवं शौचालय ब्लॉक का उद्घाटन किया साथ में विशिष्ट अतिथि हरियाणा लोक सेवा आयोग सदस्य राजेंद्र धीमान, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा रहे। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित योगा हॉल व शौचालय ब्लॉक 22 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस कार्य का शिलान्यास भी उन्होंने ही किया था और इस कार्य का उद्घाटन भी उन्होंने ही किया है, भाजपा सरकार की यह विशेषता है कि जिन कार्यों का शिलान्यास भाजपा के मंत्री करते हैं उन कार्यो का उद्घाटन भी भाजपा के मंत्री ही करते हैं। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सेक्टर 18 के लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि सैक्टर 18 की सभी सडक़ों को बनाया जाएगा इसके लिए भाजपा सरकार के पास धन की किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं है, सैक्टर 18 के लोगों की मांग पर विकास कार्य भाजपा सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर करवाए जा रहे हैं।