कुल 14 नम्बरों की हुई बिक्री, 12 लाख 48 हजार राजस्व की हुई आमदनी : एसडीएम अनुभव मेहता

करनाल। एसडीएम करनाल अनुभव मेहता ने बताया कि करनाल ऑथोरिटी में वाहनों के लिए अधिमान्य पंजीकरण चिन्हों यानि फैंसी नम्बर की खुली बोली के दौरान मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में कुल 14 नंबरों की बिक्री हुई, जिससे 12 लाख 48 हजार रूपये के राजस्व की आमदनी हुई।
उन्होंने बताया कि वाहनों के फैंसी नम्बर की खुली बोली के दौरान एचआर 05 बी.जे. 1111 नंबर साढ़े 3 लाख रूपये में सबसे मंहगा बिका। उन्होंने बताया कि फैंसी नम्बरों की बिक्री के लिए सरकार द्वारा 50 हजार रूपये बेस प्राईज निर्धारित किया गया था, लेकिन खुली बोली के दौरान इच्छुक व्यक्तियों ने अपना मनचाहा नम्बर लेने के लिए अपनी इच्छा के अनुसार नंबरों की बोली लगाई। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान कुल 14 नंबरों की बिक्री हुई, जिससे 12 लाख 48 हजार रूपये के राजस्व की आमदनी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap