
मोरिंडा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा कोतवाली में बेअदबी मामला
मोरिंडा (रूपनगर) के ऐतिहासिक गुरुद्वारा कोतवाली में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में मंंगलवार को गुरुद्वारा के सेवादार जस्सा ङ्क्षसह और ट्रस्टी मेंबर परमात्मा सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं बेअदबी करने वाले आरोपी जसबीर उर्फ जस्सी को को गिरफ्तार कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना, धमकाना, अटैम टू मर्डर, चोट पहुंचाना के तहत केस दर्ज किया था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। सिख संगत में अभी भी रोष है। मंगलवार को भी धरने पर बैठे हुए है। मांग है कि आरोपी के खिलाफ धारा-302 के तहत केस किया जाए। मामला तूल पकड़ते देख गुरुद्वारा कमेटी भंग कर दी गई और मामले की जांच करने के लिए 13 मैंबरी कमेटी का गठन कर दिया गया है।
पुलिस के सीनियर अफसर भी मौके पर पंहुचे और सिख संगतों को समझाते रहे। बेअदबी की घटना पर पंजाब सीएम भगवंत मान भी कह चुके हैं कि आरोपी चाहे कोई भी हो बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने देरशाम संगत को समझाकर उनका धरना खत्म करवा दिया। अजमेर ङ्क्षसह ने कहा कि जो गुरुद्वारा कोतवाली में जो कमेटी बनाई गई थी उसे भी भंग कर दिया गया है। अब 13 मैंबरी कमेटी बना दी गई है, जो सभी पहलुओं पर बारिकी से जांच करेगी। गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जाएगी। कि पिछले एक महीने में क्या बेअदबी करने वाला आरोपी पहले भी गुरुद्वारा में आया था और उसके साथ और कौन था और उसने किस किस से बात की थी। गुरुद्वारा में पहले से पुख्ता पं्रबध किए जाएंगे। ताकि फिर से ऐसी घटना ना घटे।