
चंडीगढ़ दिनभर
लाडवा. लाडवा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामसनेही ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोंरिया के दिशा निर्देश पर लाडवा क्षेत्र में अवांछित गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एक अभियान चला रखा है। जिसके तहत आज बुधवार को अपने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे चलाने पर न केवल 43500 रुपए का जुर्माना ही लगाया बल्कि मोटरसाइकिल भी इंपाउंड कर ली गई है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामसनेही ने बताया कि उनकी पुलिस टीम अपराधों व अवांछित गतिविधियों पर काबू करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
उन्होंने कहा कि उनकी पुलिस ने आज फिरअपने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने के जुर्म में गांव बहलोलपुर निवासी आकाश पुत्र सतीश कुमार को मेंन बाजार से काबू कर मामला दर्ज कर उसे पर विभिन्न कमियों के कारण 43500 रूपए का भारी भरकम जुर्माना किया गया है तथा उसकी मोटरसाइकिल को भी इंपाउंड कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं को नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कानून और नियमों का उल्लंघन करेगा। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह यातायात के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन न करना उन्हें काफी भारी पड़ सकता है।