
चंडीगढ़ दिनभर
करनाल। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने शहर के विकास सदन में आधार परियोजना की समीक्षा करते हुए इस कार्य में लगे ऑप्रेटर्स और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेशन के कार्य को मिशन मोड में करें, ताकि करनाल प्रदेश में शीर्ष पर आए। उन्होंने कहा कि 14 जून तक आधार दस्तावेज को ऑनलाईन अपलोड करना निशुल्क है। दूसरी ओर आधार केन्द्र पर 50 रूपये शुल्क के साथ आधार को अपडेट करवाया जा सकता है। 10 साल पहले बने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट कराने में तेजी लाकर करनाल को प्रदेश में पहले नम्बर पर लेकर आएं। जिला के कम्प्यूटर ऑप्रेटरों को इस कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है।
समीक्षा मीटिंग में उन्होंने कहा कि आधार अपडेशन के कार्य में जो ऑप्रेटर ठीक से काम नहीं कर रहा, उसे हटाकर दूसरे ऑप्रेटर को लगाया जाए। जो लोकेशन पर नहीं बैठता, उसकी मशीन बंद कर दें। इसकी निगरानी के लिए उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर, स्पेशल पर्पज व्हीकल के जिला प्रबंधक विनोद शर्मा को निर्देश दिए और कहा कि निरीक्षण की रोजाना रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट कराना जरूरी है। इसके लिए यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथोरिटी ऑफ इंडिया (यू.आई.डी.ए.आई.) ने विशेष रूप से 10 साल से पहले जारी किए गए आधार के लिए पी.ओ.आई. व पी.ओ.ए. दस्तावेजो को अपलोड करने के लिए एक अभियान शुरू किया है।
पी.ओ.आई. यानि प्रूफ ऑफ आईडेंटटी के लिए वोटर कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस और मैट्रिक की मार्कशीट जैसे डॉक्यूमेंट में से किसी को भी अपलोड कर सकते हैं, जबकि पी.ओ.ए. यानि प्रूफ ऑफ एड्रेस में पासपोर्ट, वोटर कार्ड, डोमिसाईल व जाति प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट में से कोई एक अपलोड किया जा सकता है। उन्होंने जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय परिसर में संचालित सरल केन्द्र में लोगों का अच्छा फुटफाल रहता है। यहां इस काम के लिए कुशल ऑप्रेटरों को लगाएं।
जरूरी हो तो इनकी संख्या भी बढ़ाएं, ताकि जनता को सुविधा मिले। इसी प्रकार बैंको में भी पब्लिक का अच्छा फुटफाल रहता है, वहां से भी अच्छा रिस्पोंस मिल सकता है। सभी ऑप्रेटर से रोजाना की रिपोर्ट ली जाए, ताकि अपडेशन का कार्य कितना हुआ है, इसकी जानकारी मिलती रहे। जिन व्यक्तियों के आधार अपडेट हो चुके हैं, उनकी भी रिपोर्ट दें। स्कूलों में बच्चों का आधार अपडेशन हो जाएगा, तो अच्छा रहेगा। अधिकारी ने एडीसी को बताया कि 1 जून से स्कूलो में ग्रीष्म अवकाश हो जाएगा।