Featured Image

चक्रवर्ती मोहल्ला में लगाया विशेष शिविर, 100 लोगों की समस्याओं का किया समाधान
-कर्मचारियों का प्रिंटर खराब होने पर विधायक सुभाष सुधा ने तुरंत खरीद कर दिया नया प्रिंटर

चंडीगढ़ दिनभर : कुरुक्षेत्र।

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र में अशुद्धियों को ठीक करवाने को लेकर भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इन समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर के अलग-अलग मोहल्लों में जाकर नगर परिषद और प्रशासन की तरफ से विशेष शिविर लगाए जा रहे है। इन शिविरों में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अहम पहलू यह है कि चक्रवर्ती मोहल्ला में लगाए गए शिविर में करीब 100 लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।

विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को चक्रवर्ती मोहल्ला में लगाए गए शिविर का निरीक्षण करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने शिविर में लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना तथा मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान शिविर में कर्मचारियों द्वारा लगाया गया प्रिंटर खराब होने पर विधायक सुभाष सुधा ने स्वयं अपनी जेब से प्रिंटर खरीद कर कर्मचारियों को दिया ताकि आमजन की समस्याओं का समाधान करने में किसी प्रकार की परेशानी ना आए। विधायक ने कहा कि लगातार लोग परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करवाने, राशन कार्ड कटने, आयुष्मान कार्ड बनवाने के साथ-साथ प्रॉपर्टी आईडी बनवाने को लेकर आ रही है समस्याओं का समाधान करवाने को लेकर उनसे मिल रहे थे।

उन्होंने कहा कि इन लोगों की समस्या को देखते हुए नगर परिषद के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को शहर के अलग-अलग मोहल्लों में विशेष शिविर लगाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में चक्रवर्ती मोहल्ला में नगर परिषद व प्रशासन के सहयोग से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ अलग-अलग मोहल्लों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को शुरु किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत अधिकारी और कर्मचारी एनडीसी, परिवार पहचान पत्र से जुड़ी प्रत्येक योजना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बिजली, पेयजल, गलियों आदि से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap