डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 01T131838.216

चंडीगढ़ दिनभर

अम्बाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कबूतरबाजी एक गंभीर समस्या है और हम चाहते हैं कि इमीग्रेशन सेंटरों पर भी कोई न कोई पाबंदी हो। इसके लिए कानून बने और आसपास के प्रदेशों व केन्द्र का भी अध्ययन किया जा रहा है ताकि इसके लिए कानून बनाकर इन सेंटरों पर लगाम लगाई जा सके। विज मंगलवार अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इमीग्रेशन सेंटरों पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही कानून भी बनाया जाएगा ताकि कबूतरबाजी के मामलों को रोका जा सके। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने पहले भी कबूतरबाजी के मामलों को रोकने के लिए आईजी भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई थी और लगभग 550 लोगों को कबूतरबाजी के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।

अब दोबारा 17 अप्रैल 2023 को अम्बाला रेंज के आईजी सिबास कबिराज की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई गई है जिसमें अम्बाला पुलिस अधीक्षक व कैथल पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। यह एसआईटी आज तक कबूतरबाजी मामले के तहत 160 मुकदमें दर्ज कर 45 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आने वाली पीढिय़ों के लिए जल जरूरी, धरती को रिचार्ज करना जरूरी : गृह मंत्री अनिल विज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर लोकसभा मे 75 अमृत सरोवर बनाने की बात कही है इसका स्वागत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि धरती को रिचार्ज करना बहुत जरूरी है, आने वाली पीढिय़ों व जीवन के लिए जल है, उसे बचाना बहुत जरूरी है, हम इसका दोहन तो बहुत कर रहे हैं लेकिन हम रिचार्ज नहीं कर रहे।

इसलिए हमारे विवेकशील प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर लोकसभा क्षेत्र में 75 अमृत सरोवर बनाने की बात कही है। हरियाणा भी बना रहा है और अम्बाला छावनी में पंजोखरा साहिब गांव में अमृत सरोवर के तहत तालाब का जीर्णोद्धार किया गया है जिसका उदघाटन उन्होंने किया था, हम और भी ऐसे सरोवर बना रहे हैं। इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा है कि उनके पास दस विधायक होते तो वे अपनी सरकार बनाते इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि सपने लेने पर कोई टैक्स नहीं है और अभय चौटाला जी भी सपने ले रहे हैं और यह सपने लेते रहें। लोकतंत्र के मंदिर पर गलत ब्यानबाजी पर विज खफा, कहा ऐसे लोगों को राजनीति से पूरी तरह से निष्काषित कर देना चाहिए आरजेडी ने नये संसद भवन बारे ट्वीट कर उसकी तुलना ताबूत से की है।

विज ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक बात हो नहीं सकती कि लोकतंत्र के इस मंदिर को आप इस तरह की उपमाएं दो। ऐसे लोगों को राजनीति से पूरी तरह से निष्काषित कर देना चाहिए चाहे वह किसी भी पार्टी से हों। जनता को भी पूरी तरह से ऐसे लोगों का बहिष्कार कर देना चाहिए जो लोकतंत्र के मंदिर के बारे में ऐसी अपमानजनक शब्दावली का प्रयोग करते हैं। विभिन्न जिलों से लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने निवास स्थान पर विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को भी सुना और कुछ समस्याओं के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को फोन कर इन समस्याओं का निपटान करने के निर्देश भी दिए।

गांव कौंकपुर से आए राजू ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली के तहत एक गीत भी तैयार किया और उसे सुनाया। सिरसा से फरियादी ने युवक के साथ हुई मारपीट के बाद उस द्वारा सुसाईड किए जाने की शिकायत रखी, उसने गृहमंत्री को बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में कर रखी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap