
विधानसभा बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
चंडीगढ़ दिनभर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में कहाकि विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत अब विधायक 2 करोड़ रुपए की राशि गांवों के साथ-साथ शहरों में भी खर्च कर सकेंगे। इस योजना को भी विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना कहा जाएगा।
इसके तहत विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी उपयोगिता प्रमाण-पत्र (यूसी) समय पर नहीं देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के जवाब के बाद विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार जिले के गांव बालसमंद में बनने वाले कन्या महाविद्यालय का नाम स्वर्गीय चौधरी भजनलाल के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में 4 हजार प्ले-वे स्कूल खोलने की घोषणा के अलावा वर्ष 2023-24 में 4 हजार प्ले-वे स्कूल खोले जाएंगे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकार पर कर्ज से संबंधित दिए गए आंकड़ों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 नवंबर, 2022 से लेकर अब तक 5 बार उन्होंने अलग-अलग कर्ज के आंकड़े दिए हैं। गलत आंकड़े देना नेता प्रतिपक्ष की ही छवि को ही धूमिल करता है। राज्य सरकार लगातार भौतिक विकास के साथ-साथ सामाजिक सुधार के काम भी कर रही है। हम विपक्ष की आलोचनाओं से नहीं डरते, बल्कि हमारे व्यवस्था परिवर्तन के काम जारी रहेंगे। सीएम मनोहर लाल ने कहा राज्य सरकार पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों को स्वायत्त करने की ओर अग्रसर है। वे अपना बजट खुद बनायेंगे और स्वयं खर्च करेंगे। केंद्र एवं राज्य वित्त आयोग से मिलने वाले पैसे मिलते रहेंगे। सरकार लोकल ऑडिट सिस्टम को प्रभावी बना रही है।