
चंडीगढ़ दिनभर
फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत को पंजाब पुलिस ने अमृतसर के कथूनंगल से गिरफ़्तार कर लिया है। यह खुलासा पंजाब आईजीपी हैडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने प्रैस कॉन्फ्रेंस कर किया। आईजीपी गिल ने कहा कि अमृतपाल के पीछे मास्टर मांइड पपलप्रीत ही है। और पपलप्रीत पर एनएसए लगा दिया गया है आरोपी पपलप्रीत 6 केसों में वांटेड था। वर्ष 2015 में देशद्रोह का केस दर्ज हो चुका है।
वहीं सुखचैन ङ्क्षसह गिल ने कहा कि पकड़े गए आरोपी पपलप्रीत से पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होंगे। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए कहां-कहां छुपे और किसने उनका साथ दिया। और अमृतपाल कहां पर है।बता दें कि पपलप्रीत अमृतसर के मजीठा हल्के के गांव मरडी कलां का रहने वाला है। मां सरकारी टीचर थी और पिता खेतीबाड़ी से जुड़े हैं। वारिस पंजाब संस्था के साथ जुडऩे से पहले 2017 में पपलप्रीत ने सिमरनजीत सिंह मान की पार्टी को जॉइन किया था। इसके अलावा वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगातार खालिस्तान मूवमेंट को आगे बढ़ाता था।