
गुरुग्राम राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की कार रविवार को सड़क हादसे का शिकार हो गई। सांसद की एसयूवी को पीछे से एक ट्रक ने बिलासपुर थाना क्षेत्र में कुंडली मानेसर पलवल रोड पर टक्कर मार दी। अच्छी बात है कि इस हादसे में कार्तिकेय शर्मा बाल-बाल बच गए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार्तिकेय शर्मा हरियाणा के चरखी दादरी जिले में स्थित डूडीवाला किशनपुरा गांव में स्थित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। सांसद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद गुरुग्राम जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद सांसद को अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि सांसद की हालत स्थिर है।