
विजीलैंस ने पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी को किया पेश
चंडीगढ़ दिनभर
अमृतसर। विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी को आज अदालत में पेश किया गया। विजीलैंस ने उनके रिमांड की मांग की थी लेकिन अदालत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ओम प्रकाश सोनी को गुरु नानक देव अस्पताल से सीधे अदालत में लाया गया था। अभी उनकी थोड़ा सुधार है। वहीं अदालत में पूर्व उपमुख्यमंत्री को अदालत में पेश किया गया अदालत में पेश होने के बाद ओम प्रकाश सोनी जब अदालत से बाहर आए तो उन्होंने अपने सीने पर हाथ रखा हुआ था जिससे लगता था कि उन्हें किसी तरह की तकलीफ हो रही है वहीं उनके समर्थक भी वहां पहुंचे हुए थे।
समर्थकों ने उनके साथ में जमकर नारेबाजी की अदालत द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद विजीलैंस के अधिकारी ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी को जेल भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि जेल सुपरिंटैंडैंट को जो हिदायत आई है उसके तहत के अनुसार ओमप्रकाश सोनी को जेल भेजा जाएगा वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी के वकील प्रदीप सैनी ने कहा कि अदालत में सोनी की सेहत को लेकर एप्लीकेशन दी गई है उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया जाए उस एप्लीकेशन पर अदालत विचार करेगी।