Amritpal Singh

अमृतपाल को लेकर आईजी ने किया बड़ा खुलासा

चंडीगढ़ दिनभर
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को लेकर मंगलवार को आईजी हेड क्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल जब पुलिस को चकमा देकर दूसरी गाड़ी में भागा, उसके बाद वह साथियों के साथ नंगल अंबिहा गुरुद्वारा साहिब में ठहरा और यहां उसने पहने हुए कपड़े उतार कर पैंट-शर्ट पहली। इसके बाद यहीं से बाइक पर फरार हो गया। इस दौरान अमृतपाल की सहायता करने वाले चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं, जिस ब्रिजा गाड़ी में अमृतपाल को छोड़ा था, वह भी पुलिस ने बरामद कर ली है। आरोपियों की पहचान शाहपुर के रहने वाले मनप्रीत उर्फ मन्ना नकोदर के रहने वाले गुरप्रीत उर्फ दीपा होशियारपुर निवासी हरदीप सिंह उर्फ हैप्पी और फरीदकोट के रहने वाले रूपेश उर्फ तेजा के रूप में हुई है। आरोपियों से राइफल और अन्य हथियार मिले हैं। आईजी गिल ने कहा कि इस पूरे प्रकरण पर पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा नजर रखी जा रही है और हर मूवमेंट की खबर उन्हें पहुंचाई जा रही है।
आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने अमृतपाल को लेकर कहा कि जब वह नंगल अंबिहा गुरुद्वारा साहिब में से भागा था तो उसके साथ उसके 3 साथी और थे उस दौरान अमृतपाल ने पैंट शर्ट पहनी हुई थी और वह दो बाइक पर भागे हैं जिस रास्ते से वह भागे हैं उस पूरे रास्ते की तलाशी ली जा रही है और रास्ते में जो घर पढ़ते हैं उनसे भी पूछताछ की जा रही है इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं जल्द ही अमृतपाल और उसके साथियों को गिरफ्तार कर
लिया जाएगा।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 03 22T131633.181

गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर रखा सरपंच

आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि जालंधर रूरल के सरपंच मनप्रीत सिंह को अमृतपाल के दो साथी हरजीत सिंह और हरप्रीत सिंह ने गन पॉइंट पर उसके घर में ही बंधक बनाकर रखा हुआ था। क्योंकि पुलिस उनके पीछे लगी हुई थी। इसलिए उन्हें छुपने की जगह चाहिए थी, जैसे ही पुलिस सरपंच के घर के पास से इधर-उधर हुई उसके बाद दोनों वहां से निकल गए जिसके बाद सरपंच ने इसकी शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap