डॉ. तरूण प्रसाद 2023 08 02T134959.691

चंडीगढ़ दिनभर

पंचकूला: हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा और बवाल में अब तक 6 लोगों की मौत गई है। इनमें 2 होमगार्ड, नूंह के भादस गांव का शक्ति, पानीपत का अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम और एक अज्ञात शामिल है। वही अर्ध सैनिक बलों की 13 कंपनियां पहुंची है जिला नूंह में 6 कंपनियां पहुंची, पुलिस बल का फ्लैग मार्च नूंह में शुरू हो चूका है । शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिला प्रशासन ने अपील की है पुलिस ने रेड कर कई हमलावरों को गिरफ्तार किया है। अफवाहों को रोकने के लिए मानेसर, पटौदी, सोहना में भी इंटरनेट सेवाएं बंद की गए है।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 08 02T135113.522

आप को बता दे नूंह में आज भी कर्फ्यू जारी है। सोमवार को दंगे भड़कने के बाद नूंह के साथ लगते जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं। गुरुग्राम और पलवल जिले में भी तनाव बना हुआ है। इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि यहां हालात सामान्य हैं। छोटे-छोटे ग्रुप हिंसा फैला रहे हैं और लोगों को टारगेट कर रहे हैं। नूंह की हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली-NCR के 23 इलाकों में रैलियां करने का ऐलान किया है। इन रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। हालांकि, कई इलाकों में रैलियां शुरू हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap