4.15 करोड़ की ठगी का मामला : सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में खेलते हैं टीवी व फिल्म स्टार्स
चंडीगढ़ दिनभर जीरकपुर के मुक्तेश दिवान से 4.15 करोड़ की ठगी के मामले में जीरकपुर थाना पुलिस ने सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग की टीम भोजपुरी दबंग्स के मालिक आनंद बिहारी यादव को डेराबस्सी कोर्ट ने मंगलवार को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
यादव को जीरकपुर पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में जोधपुर (राजस्थान)के एक होटल से धर दबोचा था। यह गिर तारी उस वक्त हुई थी जब बरकतुल्ला खान स्टेडियम में मैच शुरू होने वाला था। पेशे से सिंगर और रिएल्टर मुक्तेश ने पुलिस को बताया कि आरोपी यादव ने उसे कहा था कि वह अविका एयरलाइंस प्राइवेट लिमिटेड, द्वारका, नई दिल्ली में डायरेक्टर है अगर वो कंपनी में कुछ निवेश करते हैं तो उनहें भी डायरेक्टर बनाया जा सकता है। साथ ही 10-15 फीसदी का शेयर होल्डर बना लिया जाएगा।
इसके बाद यादव ने वित्तीय संकट की बात कह उससे 4.15 करोड़ रुपए का लोन मांगा और वह राजी हो गया। दिवान ने कहा कि उसका भरोसा जीतने के लिए आईएएस , आईपीएस ऑफिसर्स और राजनीतिज्ञों समेत फिल्म स्टार्स से मीटिंग्स करवाई ताकि उनका आत्मविश्वास जीत सके। शिकायतकर्ता ने कहा कि कंपनी में निवेश करने के बाद द्वारका ऑफिस में स्टाफ रखा गया। इसके बाद आरोपी ने उसकी प्रॉपर्टीज बेचने को कहा और रुपए लौटाने के लिए घर भी गिरवी रखवाया गया। दिवान ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसे धमकियां देने लगा। पीडि़त मुक्तेश देवन ने बताया कि आरोपी के संबंध कई राजनीतिक पार्टियों और गुंडों के साथ हैं। वह कई बार परिवार को मारने की धमकी दे चुका है इसलिए उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के साथ न्याय की गुहार लगाई है।