
हाथ में मशाल लेकर निकले मेयर
चंडीगढ़ दिनभर
यमुनानगर। शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम की ओर से सोमवार को मेयर हाउस से स्वच्छता मशाल मार्च निकाला गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत निकाले गए इस स्वच्छता मार्च का शुभारंभ मेयर मदन चौहान ने हाथ में मशाल लेकर किया। मेयर हाउस से शुरू होकर मशाल मार्च शहर के बाजारों व गलियों से होता हुआ निकला। यह स्वच्छता मशाल मार्च अब हर वार्ड की हर कॉलोनी में पहुंचेगा। इस दौरान शहरवासियों को वन टाइम यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। मशाल मार्च के शुभारंभ से पूर्व मेयर हाउस पर मेयर मदन चौहान ने महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उन्हें पॉलीथिन इस्तेमाल के नुकसान बताए। उन्होंने महिलाओं से सवाल जवाब कर स्वच्छता का महत्व बताया। मेयर मदन चौहान ने कहा कि अगर हमारा घर हमारी गली साफ सुथरी नहीं होगी तो हम बीमारियों से निजात नहीं पा सकते। हम पॉलीथिन का इस्तेमाल कर खुद को बीमारियों से घेर रहे हैं।
पॉलिथीन एक जहर है। जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां पैदा कर इंसान को खत्म करने का काम कर रही है। यदि हम चाहते है कि हमारा परिवार सुखी व खुशहाल जीवन जिएं तो पॉलीथिन के इस्तेमाल से परहेज करे। शहर को सुंदर बनाने के लिए अपने आसपास के एरिया को खुद गोद लेकर साफ सुथरा रखे। उन्होंने कहा कि मशाल रोशनी का प्रतीक है। जो अंधेरा खत्म करता है। इस मशाल मार्च के माध्यम से समाज के लोगों को पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने, सफाई पर विशेष ध्यान देने, सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके निगम के वाहन में डालने, नालियों में ठोस कचरा न फेंकने, खुले में कचरा न फेंकने समेत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। निगम के टीएफआई गोपाल बक्शी व सीटीएल अविनाश पंवार ने बताया कि आज मेयर हाउस से मशाल मार्च का शुभारंभ किया गया है। अब निगम की टुकडिय़ों के माध्यम से यह मार्च प्रत्येक वार्ड की प्रत्येक कॉलोनी में निकाला जाएगा। लोगों के बीच जाकर स्वच्छता की अलख जगाई जाएगी। मौके पर पार्षद सुरेंद्र शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि शिव राम, टीसीओ नेहा आनंद, सक्षम इंचार्ज मुक्ता, ममता सेन समेत भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।