
चंडीगढ़ दिनभर करनाल.
श्री महर्षि वाल्मीकि महासभा द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में निसिंग में एक भव्य और शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करनाल के सांसद संजय भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य अमर नाथ सौदा ने की तथा स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र सहित अन्य गण मान्य लोग विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। सांसद संजय भाटिया, भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा व अन्य अतिथियों ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद ने श्री महर्षि वाल्मीकि महासभा निसिंग की मांग पर सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य की शुरूआत के लिए एमपी लैड से 11 लाख रुपये की राशि देनी की घोषणा की और कहा कि इस भवन का निर्माण कार्य अधूरा नही रहने दिया जाएगा।
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर दूरदर्शी और महान विचारक होने के साथ-साथ एक कुशल राजनैतिक, न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे। बाबा साहेब ने ऐसे संविधान की रचना की थी, जो दुनिया के सभी संविधानों में इसलिए श्रेष्ठ कहलाया है.