
चंडीगढ़ दिनभर
हरियाणा: हरियाणा में महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के एक बयान से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए यहां तक कह दिया कि OYO रूम में लड़कियां हनुमान की आरती करने नहीं जाती हैं. उन्होंने लड़कियों से ऐसी जगहों पर जाते समय खुद का ख्याल रखने की नसीहत भी दी.
दरअसल, बुधवार को रेनू भाटिया कैथल के एक कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न पर अपनी बात को रखते हुए रेनू ने लिव-इन-रिलेशनशिप कानून का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि कानून की वजह से कई शिकायतों में आयोग के हाथ बंध जाते हैं.
आगे उन्होंने लिव-इन-रिलेशनशिप कानून में बदलाव की वकालत करते हुए कहा कि आयोग के पास जितने भी मामले सामने आते हैं उसमें सबसे ज्यादा लिव-इन-रिलेशनशिप के होते हैं. प्यार के चक्कर में शारीरिक शोषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियां ओयो रूम में हनुमान की आरती करने नहीं जाती हैं.