
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर के लोगों से की अपील
चंडीगढ़ दिनभर
जालंधर। जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को हल्का फिल्लौर के विभिन्न इलाकों में रोड शो किया और लोगों से आप उम्मीदवार को जिताने की अपील की। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री मान ने फिल्लौर के गांव बुंडाला और बारा में लोगों की भीड़ को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि पंजाब में हमने सरकार बनाने के बाद सरकारी अस्पतालों और सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करना शुरू कर दिया है। अगले छह महीने में इसके नतीजे आपको दिखाई देने लगेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हमने आपसे वादा किया था कि आपके घर के पास आपके इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बनाएंगे। सरकार बनने के मात्र एक साल के भीतर ही हमने पंजाब में 500 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक बना दिये।
इन मोहल्ला क्लीनिकों में अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज हो चुका है और 5 लाख से ज्यादा लोगों के मुफ्त जांच हुए। मान ने कहा कि हमने पंजाब के 28000 से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी। पंजाब की जवानी और पंजाब की किसानी को बचाना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसलिए हमने किसानों को हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा बढ़ाकर 15000 प्रति एकड़ कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पंजाब से पूरी तरह भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है। एक साल के भीतर ही हमने सैकड़ों भ्रष्ट अफसरों कर्मचारियों और नेताओं पर कार्रवाई की और उन्हें जेल भेजा। जिन लोगों ने भी भ्रष्टाचार किया है, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। सभी को पकड़ कर लूट का पैसा वसूल करेंगे और उस पैसे को पंजाब का खजाने में डालेंगे। मुख्यमंत्री ने जालंधर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव से भाजपा और कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है।
लेकिन आप उम्मीदवार सुशील रिंकू के जीतने से हमारा हौसला बढ़ेगा, जिसके कारण हम और तेज रफ्तार से पंजाब के विकास का काम करेंगे। मान ने कहा कि सुशील रिंकू लोकसभा में हमारी तरह पंजाब और जालंधर के लिए आवाज उठाएगा एवं जालंधर के विकास के लिए केंद्रीय फंड लाएगा। केंद्रीय फंड कैसे लाया जाता है और उसका लोगों के विकास के लिए कैसे उपयोग करना है, वह मुझे पता है। हम इसके लिए सुशील रिंकू को बड़े भाई की तरह गाइड करेंगे। वहीं आप उम्मीदवार सुशील रिंकू ने रोड शो करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया और कहा की पार्टी ने जो मुझ पर भरोसा किया है, हम उस पर पूरी तरह खड़ा उतरेंगे। उन्होंने जालंधर के लोगों से एक मौका देने की अपील की और कहा कि जीतने के बाद हम जालंधर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।