डॉ. तरूण प्रसाद 27

चंडीगढ़ दिनभर

कुरुक्षेत्र। नगर परिषद के 400 अधिकारी और कर्मचारी पिछले 72 घंटे से लगातार शहर में बरसाती पानी से प्रभावित दीदार नगर, कामरेड कॉलोनी, सरस्वती नगर, डीडी कॉलोनी और कीर्ति नगर में लोगों की हर संभव मदद और सहयोग करने में लगे हुए है। इन अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर के लगभग 200 परिवारों को पानी से निकालकर धर्मशालाओं, सामुदायिक केंद्रों पर पहुंचाने का काम किया है। अहम पहलू यह है कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार शहरी क्षेत्र में लोगों को हर संभव सहयोग करने की जिम्मेवारी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल को सौंपी गई है।

जिला नगर आयुक्त अश्विनी मलिक ने आज यहां दीदार नगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से समय रहते सरस्वती कॉलोनी, गांधी नगर, कीर्ति नगर, खेड़ी मारकंडा, डीडी कॉलोनी, हरि नगर, पिपली व अन्य क्षेत्रों में मुनियादी करवाकर समय रहते समान, संपति और सतर्क रहने की सूचना दे दी गई थी। लेकिन पानी का ज्यादा फ्लो होने के कारण शहर के कई अन्य क्षेत्रों भी बरसाती पानी से प्रभावित हुए। इस शहर में जैसे ही आबादी वाले क्षेत्र में पानी आने की सूचना मिली तो उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार नगर परिषद के लगभग 400 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई।

इसके लिए शहर को 4 जोन में विभाजित किया गया और प्रत्येक जोन में अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया। यह सभी टीमे पिछले 72 घंटों से लगातार लोगों की मदद करने का काम कर रही है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल का कहना है कि नगर परिषद की तरफ से 15 ट्रैक्टर-ट्राली, 5 जेसीबी मशीन, 3 पानी पंप सेट, 6 बोट, टिप्पर आदि संसाधनों को लगाया गया है। इन संसाधनों के माध्यम से दीदार नगर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 200 परिवारों को गहरे पानी से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया है। इस शहर में विधायक सुभाष सुधा के आदेशानुसार बरसात से प्रभावित लोगों के लिए धर्मशालाएं और शहर के सभी सामुदायिक केंद्रों में व्यवस्था की गई है।

इस आपदा के समय नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी लगातार लोगों तक खाद्य सामग्री, पीने का पानी, दवाइयां इत्यादि पहुंचाने काम कर रहे है। इस समय 24 घंटों के लिए अधिकारियों को लोगों की मदद के लिए नियुक्त किया गया है। डीएमसी अश्विनी मलिक का कहना है कि शहर की तमाम समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से प्रशासन की तरफ से दीदार नगर व अन्य क्षेत्रों में लोगों तक खाद्य सामग्री लगातार पहुंचाई जा रही है। इन संस्थाओं के सहयोग से वीरवार को लगभग 1 हजार खाने के पैकेट खाने तक पहुंचाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap