चंडीगढ़ दिनभर
घरौंडा। जीटी रोड पर रेस्ट हाउस के नजदीक हरियाणा रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रोडवेज बस हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई थी। बस में करीब 22 सवारियां मौजूद थी। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सीडेंट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीरवार को हरियाणा रोडवेज कुरूक्षेत्र डिपो की बस कुरूक्षेत्र से दिल्ली जा रही थी। रेस्ट हाउस से कुछ ही दूर आगे एक ट्रक खराब खड़ा हुआ था। इसी दौरान पीछे से हरियाणा रोडवेज की बस आई और सीधा ट्रक से जा टकराई।
हादसे से बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई। बस चालक पवन कुमार ने बताया कि तीन लेन का हाईवे है। दो लेन में गाडिय़ां चल रही थी और तीसरी लेन से वह ट्रक क्रॉस कर रहा था और आगे ट्रक खड़ा था, जिसमें बस जा टकराई। ट्रक खराब था, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने कोई भी ऐसा साइन नहीं दे रखा था कि आगे ट्रक खराब खड़ा है और बस कंट्रोल नहीं हुई और ट्रक से टकरा गई।
गनीमत रही किसी सवारी को कोई चोट नहीं आई। ट्रक ड्राइवर कुंदन सिंह बताता है कि रेस्ट हाउस से कुछ आगे उसके ट्रक के टायर का रीम टूट गया था। उसने ट्रक को साइड में लगा लिया था और वह कंडक्टर साइड से ट्रक के नीचे टूट रीम को देखने के लिए घुसने वाला ही था कि इतने में बस ट्रक से टकरा गई। जिससे वह बाल-बाल बचा। यदि गाड़ी के हैंड ब्रेक ना लगे होते तो वह ट्रक के नीचे आ सकता था। ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने बस को शराब पीकर चलाया हुआ था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी और डायल-112 भी मौके पर पहुंच गई थी। वहीं थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि खराब खड़े ट्रक में बस के टकराने की जानकारी मिली है। शिकायत के अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।