
चंडीगढ़ दिनभर
पंचकूला. पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर, आईपीएस ने आज प्रैस कान्फ्रैंस में बताया कि 11.04.2023 को इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला मोहिन्द्र सिंह व टीम सदस्य एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई रवि कुमार, एएसआई अनिल कुमार, एएसआई रमेश कुमार, एएसआई अशोक कुमार, मुख्य सिपाही जितेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही रोहित ने कामयाबी हासिल की है। टीम नें रायपुररानी क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध असला सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान साहिल पुत्र दिलशेर सिंह वासी गाँव गुराना नारनौंद हिसार (21 वर्ष) रविराज पुत्र स्व. चांदी राम वासी गांव कुलन जिला हाँसी के रुप में हुई (20 वर्ष)।