डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 14T103452.236

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जन संवाद आम जनता के दिल और दिमाग पर छोड़ रहा अमिट छाप

चंडीगढ़ दिनभर

करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष की पिछली सरकार द्वारा अपने 10 साल के कार्यकाल में जितने विकास कार्य करवाए थे, हमारी सरकार ने साढ़े 8 साल के कार्यकाल में उनसे डबल विकास कार्य करवा दिए हैं। अब चुनावी मौसम शुरू हो चुका है और अब विपक्ष के लोग बाहर निकलकर लोगों को बरगलाने का काम करेंगे। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री सोमवार को करनाल प्रवास के दौरान वार्ड नम्बर 17 की जनता के साथ जन संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री का जन संवाद आम जनता के दिल और दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री सुरक्षा घेरे को तोड़कर पब्लिक को बिल्कुल अपने नजदीक बुला लेते हैं और दूरियों को खत्म कर देते हैं, जिससे आम जनता बेहद खुश दिखाई दी । यह उनकी बेहतरीन कार्यशैली का सटीक उदाहरण है।

जन संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने समस्याओं का निराकरण करते हुए मौके पर ही बीपीएल राशन कार्ड तथा बुढ़ापा पेंशन जैसी सेवाओं का लाभ दिलावाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल की जनता पूरे प्रदेश में शासन कर रही है। ऐसे में उनका दायित्व बनता है कि वे अपने आपको मनोहर लाल समझें और आने वाले चुनाव में फिर से केन्द्र व राज्य में सरकार बनाएं। उन्होंने जन संवाद के दौरान जनता से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। अधिकांश लोगों का कहना था कि लोकहित में सरकार द्वारा बहुत से फैसले लिए गए हैं जिनका आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।

इनमें मुख्यत: आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, उज्ज्वला योजना इत्यादि शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में विधानसभा के आम चुनाव से पहले वार्ड नम्बर 17 शिव कॉलोनी का इतना बुरा हाल था कि हर गली में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था। उस समय हमने संकल्प लिया था कि हमारी सरकार बनी तो शिव कॉलोनी की विकास के मामले में कायाकल्प कर देंगे। इन साढ़े 8 साल की अवधि में जो कार्य हुए हैं, उन्हें देखकर मन प्रसन्न हो रहा है कि यहां की जनता के जीवन में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि आपने पहले कभी देखा कि किसी मुख्यमंत्री ने वार्डों में जाकर जनता से सीधा संवाद के माध्यम से विकास कार्यों की चर्चा की हो।

यहां तक कि मेरे से पहले करनाल की विधायक को भी नहीं देखा होगा। लेकिन पूरे प्रदेश की जनता मेरा परिवार है, परिवार के नाते मेरा यह दायित्व बनता है कि मैं जनता के बीच में जाऊं और उनके दुख-तकलीफों को दूर करूं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि शिव कॉलोनी में पहले से जो पॉवर हाऊस की घोषणा की गई है, उसका निर्माण कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मौके पर ही बिजली विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नशा बेचने की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मौके पर ही पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि नशा बेचने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बतरने वाले तथा जनता की सही तरीके से बात न सुनने वाले जिन अधिकारियों के माथे में कोई गड़बड़ है तो या तो अपने आपको ठीक कर लें अन्यथा उनका ईलाज हम करेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद के दौरान लोगों की शिकायतों का निवारण करते हुए कहा कि शिव कॉलोनी पार्ट 2 को रेगुलराईज्ड करने की प्रक्रिया जारी है। इसके उपरांत इस क्षेत्र में भी लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के आधार पर जनवरी माह के बाद शिव कॉलोनी के अंदर 1700 नए बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाईन बनाए गए हैं, जिससे पात्र व्यक्तियों को घर बैठे-बैठे ही बीपीएल कार्ड उपलब्ध हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap