डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 22T110328.320

प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक करोड़ की लागत से शास्त्री कॉलोनी से बंधुनगर रोड का उद्घाटन किया

चंडीगढ़ दिनभर

अम्बाला. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि काम करना मेरा जुनून है और अम्बाला छावनी ही नहीं पूरे हरियाणा के लिए मैं काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा मैं विकास के लिए काम करता करता हूं और लोगों के लिए काम करता हूं। विज शास्त्री कॉलोनी में शास्त्री कालोनी से लेकर बंधुनगर तक एक करोड़ की लागत से तैयार नवनिर्मित रोड का उद्घाटन के उपरांत अपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रोड निर्माण के लिए शास्त्री कालोनी निवासियों की पीठ-थपथापते हुए कहा कि छावनी में उनके द्वारा करोड़ों रुपए के कार्य करवाए मगर इस सडक़ का विशेष महत्व है। यह सडक़ सुंदर लगे, गुणवत्ता पूर्वक बने, पेड़-पौधे लगे इसके लिए शास्त्री कालोनी के लोगों ने स्वयं खड़े होकर रोड बनाई है।

इसके लिए वह कालोनी निवासी विपिन खन्ना का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने रोड बनाने के एक-एक काम के लिए सबसे ज्यादा भाग-दौड़ की। वह सभी की तरफ से विपिन खन्ना का स्वागत और धन्यवाद करना चाहते हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने शास्त्री कालोनी के पास इस एक सडक़ का उद्घाटन किया है जोकि काफी महत्वपूर्ण सडक़ है जो इस क्षेत्र की रेलवे कालोनी, पीएनटी कालोनी, चंद्रपुरी, सुंदर नगर, शाहपुर, मच्छौंडा, घसीटपुर, रेल विहार एवं अन्य कई क्षेत्रों को जोड़ती है। एक करोड़ रुपए की लागत से रोड तैयार की है।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 22T110300.353

गौरतलब है कि एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार रोड पर तिरंग रंग की लाइट भी लगाई गई है जोकि रात्रि में आकर्षण का केंद्र है।इस अवसर पर शास्त्री कालोनी परिवार रेजिडेंस सोसाइटी के पदाधिकारियों की ओर से गृह मंत्री अनिल विज को पगड़ी पहनाकर एवं गदा व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन भी किया। गृह मंत्री ने शास्त्री कालोनी परिवार की नई डायरैक्टरी का विमोचन भी किया। इस अवसर पर सोसाइटी से कपिल विज, विपिन खन्ना, राजेश, बलित नगपाल, डा. हर प्रकाश के अलावा भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान, अजय पराशर, विजेंद्र चौहान, बब्बू सोनी, बीएस बिंद्रा, सुरेंद्र तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि शास्त्री कालोनी के समक्ष जीटी रोड पर पुल बनकर तैयार हो गया है। इसी तरह उन्होंने शाहपुर में रेलवे अंडरपास बनवाकर दिया और शाहपुर में अब आना-जाना आसान हो गया है।

उन्होंने नन्हेड़ा और मच्छौंडा में रेलवे ओवर ब्रिज मंजूर करवाया। घसीटपुर में भी एक अंडरपास तैयार हो चुका है और इसे चौड़ाकर दूसरा अंडरपास भी 5 करोड़ की लागत से मंजूर करवा दिया गया है। टांगरी बांध पर उन्होंने आठ किलोमीटर लंबी रोड बनाकर दी और उसे जीटी रोड से जोडऩे के कार्य को मंजूर करवा दिया ताकि लोग सीधा जीटी रोड तक पहुंच सके। पहले अम्बाला से साहा जाने तक एक घंटे से ज्यादा लगता था और रोड पर दुर्घटनाएं तक होती थी। उन्होंने अम्बाला-साहा रोड को बेहतरीन बनाकर दिया। अम्बाला छावनी की अंधेरी गलियों के लिए उन्होंने 12 हजार लाइटें लगवाकर दी। शहर के बीचों-बीच अनाज मंडी को उन्होंने जीटी रोड पर शिफ्ट करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap