
चंडीगढ़ दिनभर
जीकरपुर सब्जी मंडी में क्रॉकरी की दुकान आग लग गई। मौके फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। बता दें यह सब्जी मंडी प्रीत कॉलोनी में स्थित है। आग शार्ट सर्किट के चलते लगी।
मंडी के साथ जिन लोगों के घर बने हुए हैं उनमें इस आगजनी से भय का माहौल पैदा हो गया। मौके पर पहुंचे फायरकर्मी ने बताया कि मंडी में आग बर्तन की दुकान में ही लगी थी और यहां फायर विभाग की 4 गाडिय़ां पहुंची थी। हालांकि 2 गाडिय़ों से ही आग नियंत्रण में आ गई। बुधवार सुबह के समय आग लगी थी, जिसके 15 मिनट में फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर आई। मंडी में सब्जी और फलों की फडिय़ों के अलावा अस्थाई रूप सें टीन की शैड के नीचे क्रॉॅकरी और राशन की दुकानें भी बनी हुई हैं।
शॉप के संचालक राजकुमार ने बताया कि आग से उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया। लोगों ने कहा कि बीते 28 फरवरी को अवैध मंडी के खिलाफ स्थानीय प्रशासन को शिकायत दी गई थी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मगर अभी तक कोई कारवाई नहीं की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया कि जीरकपुर के प्रीत कॉलोनी में यह मंडी कई सालों से अवैध रूप से बनी हुई है।