नारायणगढ़

चंडीगढ़ दिनभर. नारायणगढ़
हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर विशेष तौर पर ध्यान दे रही है। इसके लिए जहां अस्पतालों को अपगे्रड किया जा रहा है वहीं चिरायु जैसी योजनाएं लागू की गई है।
नारायणगढ़ के नागरिक अस्पताल को भी 50 से 100 बेड का अपग्रेड किया गया है। इसके लिए नई बिल्डिंग भी बनाई जा रही है। जिस पर 2551.02 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। अस्पताल का नया भवन मार्च 2024 तक बनकर तैयार होगा। डॉक्टरों व स्टाफ के लिए आवासीय भवन भी बनेगा। एसएमओं डॉ. रूपिन्द्र सिंह सैनी ने बताया कि अस्पताल का नया भवन बनने के बाद 100 बेड हो जाएगें तथा लोगों को यहां पर ट्रामा सेंटर की भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि 5 एसएमओं के अलवा 43 एम.ओ. के पद यहां के लिए स्वीकृत है। अस्पताल में कान,नाक एवं गले के विशेषज्ञ डॉक्टर, दंत रोग विशेषज्ञ के अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ/गाईनी की भी लेडी डॉक्टर है। बता दें कि तत्कालीन राज्य मंत्री एवं वर्तमान में सांसद नायब सिंह सैनी के प्रयासों से नारायणगढ़ के नागरिक अस्पताल को 50 से 100 बेड का किया गया है।

सांसद नायब सैनी ने यहां से विधायक रहते हुए लोगों की इस मांग को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रख मंजूर करवाया था। सांसद नायब सैनी ने कहा कि लोगों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में ढांचागत सुविधाओं के अलावा आयुष्मान भारत योजना/चिरायु योजना को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि सीएचसी शहजादपुर, पीएचसी धनाना व भूरेवाला का निर्माण किया गया है तथा अम्बली पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी का दर्जा दिया गया है जिसका कि भवन निर्माणाधीन है। गांव चाणसौली में भी पीएचसी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। सांसद नायब सैनी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना/चिरायु योजना गरीब परिवारों को लगभग 1500 हेल्थ पैकज के अन्तर्गत 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap