डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 04T151705.554

कालका नगर परिषद : वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की बैठक रही हंगामेदार

चंडीगढ़ दिनभर

कालका नगरपरिषद के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की बैठक का आयोजन भीमराव अंबेडकर भवन कालका किया गया हाउस की बैठक में नगरपरिषद अध्यक्ष कृष्ण लाल लांबा, नगर परिषद ई ओ जरनैल सिंह, एक्स ई एन अक्षय भारद्वाज, जेई सुभाष चंद, सी एस आई मदन लाल, अकाउंटेंट अश्विनी कुमार सहित सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे। कालका नगरपरिषद ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 85 करोड़ 37 लाख 67 हजार 790 रुपए का बजट पास किया है। जिसमें परिषद् के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रावधान किए गए हैं। आज की बजट बैठक काफी हंगामेदार रही . भाजपा, इनेलो, कांग्रेस जजपा से सम्बन्धित पार्षदों ने पिछले वर्ष का हिसाब मांगा गया। पार्षद रवि कुमार और कपिल घई ने सवाल किए कि नए फंड्स को तो जोड़ा जा सकता है परन्तु जो खर्च पहले ही हो चुके हैं उनको कैसे पिछले बजट में बढ़ाया जा सकता। यदि सही जवाब न मिला तो वे वीजिलेंस इन्क्वायरी बारे भी कदम उठा सकते हैं।

नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि इसकी जानकारी भी दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले 5 अप्रैल को बजट पास करने हेतु बैठक रखी गई थी लेकिन उस समय बजट को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई थी इसलिए बजट पास नहीं हुआ था। उक्त बैठक के दौरान नगर परिषद द्वारा दर्शाए गए व्यय को लेकर भी कई प्रकार के सवाल उठाए गए थे जिसको लेकर इस बैठक में 3 मैंबरी कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए, जिसमें वार्ड नंबर-4 के पार्षद विनोद, वार्ड नंबर-20 से पार्षद गुलशन ठाकुर और वार्ड नंबर-24 से पार्षद सुनील शामिल है बैठक में पशुओं, बंदरों और पेट्रोल, डीजल पर खर्चों की जानकारी के लिए तीन सदस्य कमेटी बनाई गई है जो तथ्यों की जानकारी ले अपनी रिपोर्ट देंगे। नगरपरिषद चेयरमैन कृष्ण लाम्बा को पार्षदों ने बतलाया की जो दो लाख अपने वार्ड में खर्च करने की पावर पार्षदों को दी गई थी।

एक्सईएन अक्षय भारद्वाज ने जेई से तुरंत तलब कर जानकारी मांगी और निर्देश दिए कि इस पर ध्यान दिया जाए। चेयरमैन ने कहा कि अब पार्षद अपने वार्ड के विभिन्न कार्यों के लिए 10 लाख रूपए तक के कार्य करवा सकेंगे। अधिकारी एस्टीमेट तैयार कर इस पर अम्ल में ला टेंडर करेंगे और टेंडर के लिए ठेकेदारों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।वार्डों में स्ट्रीट लाइट्स को जल्द दुरुस्त किया जाएगा। शौचालयों के सफाई और रख रखाव के लिए एक माह में इंतजाम किए जायेंगे . शहर में पंप रही कुत्तों की तादाद पर पार्षदों ने चिंता व्यक्त करते नगर परिषद अध्यक्ष और अधिकारीयों से सवाल किया कि वे इसकी रोकथाम के लिए क्या उपाय कर रहे हैं। ईओ जरनैल सिंह ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी का गठन कर इस पर कार्यवाही की जाएगी .पार्षदों ने प्रश्न किए कि उन्हें टेंडर की जाकारी क्यों नहीं दी जाती, इस पर कालका नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने कहा कि नगरपरिषद कार्यालय में एक नोटिस बोर्ड पर इस की जानकरी चिपका कर अवगत करवा दिया जाया करेगा। पार्षदों ने अपने वार्डों में नाम सहित दिशा निर्देश बोर्ड लगाने के लिए मुद्दा उठाया।

अधिकारीयों ने बतलाया कि जल्द ही यह बोर्ड लगवा दिए जायेंगे। लाम्बा ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी यूआईडी के लिए पैसों की मांग करता है तो ठोस शिकायत आने पर उसपर कार्यवाही की जाएगी .परन्तु अभी तक उनके पास किसी तरह की शिकायत नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap