डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 09T125313.079

चंडीगढ़ दिनभर

अंबाला। दिव्यांग भी समाज के साथ चल सके उसके लिए उन्हें कृत्रिम अंग देकर आगे बढ़ाने में लगे सीताराम नाम बैंक शाखा शहजादपुर और नारायण सेवा संस्थान ने शिविर लगाया। सेक्टर 7 के कॉम्युनिटी सेंटर में आयोजित इस शिविर का सैकड़ों की संख्या में पहुंचे दिव्यांगों ने लाभ उठाया। इसमें 15 को ऑपरेशन करवाने के लिए चयनित किया गया है। वहीं 35 लोगों को कृत्रिम अंग और 40 का कैलिफर के लिए चयन किया गया है। वहीं 400 के करीब दिव्यांगों ने पंजीकरण करवाया है। इस मौके पर सीताराम नाम बैंक शहाजदपुर शाखा से संचालक अजीत कुमार शास्त्री ने बताया कि उनकी ओर से अभी तक 15 कैंप लगाए जा चुके हैं और यह 16वां कैंप लगाया जा रहा है। इसमें न केवल अंबाला जिला बल्कि आस-पास के जिलों से भी आकर दिव्यांगों ने कृत्रिम अंग का नाप दिया है। इसके अलावा जिन्हें आवश्यकता थी। उन्हें ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कानों की मशीन दी गई। इस दौरान 20 ट्राई साईकिल, 15 व्हील चेयर, 20 बैसाखी और 40 कानों की मशीन वितरित करने का काम किया गया है। इससे कि दिव्यांग अपने काबिल हो सके और समाज के साथ आगे बढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap