डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 02T152533.279

एसडीएम ने दिखाई आगे के जिलों की जागरूकता के लिए हरी झंडी

चंडीगढ़ दिनभर

करनाल। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट भिवानी के बैनर के नीचे नशा मुक्त भारत व पानी एवं पर्यावरण बचाओ संकल्प एवं जन संदेश रथ यात्रा चंडीगढ़ संत कबीर कुटीर से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरी झंडी मिलने के बाद करनाल में लघु सचिवालय पहुंची। यात्रा को एसडीएम करनाल अनुभव मेहता ने हरी झंडी दिखाकर कर करनाल शहर में जागरूकता के लिए रवाना किया। जन संदेश रथ यात्रा को रवाना करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसडीएम अनुभव मेहता ने कहा कि सीएम निवास से चलकर यह जन संदेश रथ यात्रा करनाल पहुंची है। इस प्रकार के जनसंदेश कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता आती है और नशे जैसी बुराई के प्रति सचेत होते हैं। नशा एक प्रकार से हमारे शरीर के लिए जहर है।

इससे केवल शरीर ही नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र भी खोखला हो जाता है। इसलिए युवाओं को इस जहर से बचाने के लिए इस प्रकार की जन जागरूकता का होना जरूरी है। यात्रा के संयोजक बाल योगी महंत चरण दास महाराज जी और उनकी टीम के सदस्यों की सराहना व्यक्त करते हुए एसडीएम ने कहा कि जितना अधिक लोगों तक जागरूकता का संदेश पहुंचे वह कम है। युवाओं को नशे जैसी बुराई से हम इस प्रकार की पहल के साथ बचा सकते हैं। यात्रा के संयोजक बाल योगी महंत चरण दास महाराज ,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर यह जनसंदेश एवं संकल्प यात्रा शुरू की गई है। चंडीगढ़ के बाद पंचकूला में उनकी यात्रा पहुंची और उसके बाद अंबाला और आज करनाल में पहुंची है।

उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचाना बहुत जरूरी है। यदि आज हम नहीं जागे तो हमारी पीढ़ी अंधकार में होगी और समाज और राष्ट्र खतरे में होगा, क्योंकि जिस देश का युवा अगर मजबूत होगा तो वह देश भी मजबूत होगा। इसलिए युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रहकर राष्ट्र व समाज के उत्थान में आगे आना चाहिए। आज नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए हर वर्ग की जरूरत है । हर समाज को इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे जैसी बुराई में संलिप्त हो कर पतन की ओर जा रही है। उन्होंने कहा नशे से घर के घर बर्बाद हो रहे हैं और यही नशा आज युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल रहा है और कैंसर, दमा जैसी बीमारी को बढ़ावा दे रहा है।

यदि हमें समाज और राष्ट्र को मजबूत करना है तो इस प्रकार की बुराई से युवाओं को बचाना होगा। यात्रा का नेतृत्व बाल योगी महंत चरण दास महाराज के साथ राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार भारद्वाज, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जेवली, समाजसेवी नितेश कुमार, जगबीर कुमार, नरेश कुमार ,वीरेंद्र श्योराण,विजय सिंह मार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap